Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

आगामी 06 माह के लिए हड़ताल पर रोक लगा दी गयी

 संवाददाता रानू देवी बस्ती   बस्ती 19 सितम्बर: सभी कार्यालयों में आगामी 06 माह के लिए हड़ताल पर रोक लगा दी गयी है। धरना, प्रदर्शन, हड़ताल में भाग लेने पर कार्मिको को ‘‘कार्य नही तो वेतन नही‘‘ के सिद्धान्त पर वेतन का भुगतान नही किया जायेंगा। उत्तर प्रदेश शासन के कार्मिक अनुभाग की अधिसूचना की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि कार्य वहिष्कार अथवा हड़ताल की स्थिति में उ0प्र0 सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 हेतु संशोधित 1979, कोविड-19 महामारी अधिनियम, आपदा प्रबन्धन अधिनियम, भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 तथा उ0प्र0 सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेंगी।           जिले के सभी विभागाध्यक्ष एवं कार्यालयाध्यक्ष को भेजे गये पत्र में उन्होने कहा है कि सभी सरकारी कर्मचारियों, मान्यता प्राप्त संघ/महासंघ/परिसंघ को शासन के इस निर्णय की जानकारी दे देवे। जिलाधिकारी ने यह भी कहा है कि धरना, सान्केतिक प्रदर्शन एवं हड़ताल में शामिल होने के उद्देश्य से अवकाश मांगने वाले कर्मचारी का अवकाश स्वीकृत न किया जाय। सा...

जनपद के उप खनिजो का परिवहन करने वाले वाहनों का पंजीकरण भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के पोर्टल updgm.in  पर आनलाईन पंजीकरण कराना अनिवार्य

विशेष संवाददाता पंकज उपाध्याय बस्ती बस्ती 19 सितम्बर 2020, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि जनपद के उप खनिजो का परिवहन करने वाले वाहनों का पंजीकरण भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के पोर्टल updgm.in  पर आनलाईन पंजीकरण कराना अनिवार्य  है। उन्होने बताया कि प्रदेश में 25 जून से इन्टीग्रेटेड माईनिंग सर्विलांस सिस्टम लागू हो गया है। पूर्व में जारी किए गये पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले ट्रान्पोर्टर/परिवहनकर्ताओं को दुबारा पंजीकरण कराने की आवश्यकता नही है।          उन्होने बताया कि अवैध उप खनिज के परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पंजीकृत वाहनों पर आर0एफ0आई0डी0 (यू0एच0एफ0) टैग लगाने की व्यवस्था लागू की गयी है। टैग www.minetags.in पोर्टल के माध्यम से आनलाईन भुगतान कर खरीदा जा सकता है। इस संबंध में कोई भी जानकारी हेल्प डेस्क नम्बर-8800191126 से प्राप्त की जा सकती है

नियमित/संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारी की उपस्थिति व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित करने का निर्देश

  संवाददाता शशिकांत उपाध्याय बस्ती बस्ती 19 सितम्बर 2020, जिलाधिकारी/अध्यक्ष, डीडीएम आशुतोष निरंजन ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी को प्रत्येक कार्य दिवस पर पूर्वान्ह 10.00 बजे नियमित/संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारी की उपस्थिति व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित करने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा है कि यह व्यवस्था 21 सितम्बर से लागू होगी।          उन्होने सभी एमओआईसी को भेजे गये पत्र में कहा है कि उपस्थिति रजिस्टर का मोबाईल से फोटो खीचकर उनके कैम्प कार्यालय पर नियत कर्मचारी के मोबाईल पर व्हाट्सएप करेंगे। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि यदि कोई कर्मचारी रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने को लेकर कोई विवाद करता है तो एमओआईसी तत्काल इसकी सूचना उनके कैम्प कार्यालय को देंगे। एमओआईसी इस आदेश की प्रति कर्मचारियों के सूचना के लिए नोटिस बोर्ड पर चस्पा करेंगे।             उन्होने निर्देश दिया है कि कोरोना महामारी के रोकथाम एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान की प्राथमिकता के दृष्टिगत किसी भी कार्मिक के आकस्मिक अवकाश की स्वीकृति अथवा उसकी सक्षम स्तर पर स...

एच. पी. एम. निजी औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान,मखौडा धाम-बस्ती के परिसर में बाबा विश्वकर्मा महाराज का पूजा पाठ मनाया गया

    संवाददाता रानू देवी बस्ती                   एच. पी. एम. निजी औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान,मखौडा धाम-बस्ती के परिसर में बाबा विश्वकर्मा महाराज का पूजा पाठ पंडित सुरेश चन्द्र पांडेय के द्रारा मनाया गया, जिसमे कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दुरी का पालन किया गया, उक्त कार्यक्रम में एच. पी. एम. निजी औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान,मखौडा धाम-बस्ती के प्रबन्धक अनिल कुमार दुबे, प्रधानाचार्य सुमित्रा नन्दन पाठक, महेश तिवारी, सच्चिदानन्द उपाधयाय, रमाकान्त पांडेय, शिवनाथ वर्मा आदि लोग मौजूद रहे   

युवा समाजसेवी बालसिंधु पांडे गगन को कोरोना योद्धा सम्मान

शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा युवा समाजसेवी बालसिंधु पांडे गगन को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया. पांडे को प्रख्यात समाजसेवी राणा दिनेश प्रताप सिंह के हाथों से पुरस्कार प्राप्त हुआ, इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डॉक्टर मनोज सिंह, सुनील मिश्रा, संत जी अवनीश पांडे बंटी, पूर्व मंत्री छात्रसंघ रोहित यादव, उमेश, रमेश चंद्र सिंह सहित दर्जनों लोग थे.

मन

 बबली सिन्हा गाज़ियाबाद यू पी मन शांत मन के गहराईयों में तैरते है कई बात ऐसे जिसके जिक्र का कोई  स्पष्ट वजूद नहीं होता पर कहीं न कहीं होती है उसकी भी सूरत जो हमें विचलित करती है कब, क्यों, कहां, कैसे जैसे सवालों से पर मानसिक बंधन में कैद बातें मन के आवरण में  विचरते तो है पर प्रश्न बनकर चेतना के गलियारों से  बाहर निकलने का हिम्मत नहीं जुटा पाते  जिम्मेदारी, अनुशासन, लिंग भेद आदि का आधिपत्य इतना प्रभावी होता है कि हम ठूंठ बन जाते हैं जो  देखता, समझता तो है पर कुछ कह, कर पाने में असमर्थ है मन बन्धनों से मुक्त होता है ऐसा कहते हैं  पर दायरा हम खुद बना लेते हैं या यूं कह लें बन जाता है आपको मिली आजादी या फिर आपके जीवन शैली के अनुरूप कुछ की  जिंदगी भी तो  एक खामोश चौराहे की तरह है जिसका केंद्र टेढ़ी मेढ़ी रास्तों में जकड़ा हुआ है और उसके हर दर्द में  किसी न किसी की खुशी है।

सांसद/विधायक(जनप्रतिनिधि) की शैक्षिक योग्यता का मानक परास्नातक हो

डा.अनिल श्रीवास्तव,  प्रधानाचार्य(राज्यसरकार द्वारा सम्मानित)     भारतीय संसद/विधान सभा मे जनता का प्रतिधित्व करने वाले विधायक /सांसद कम से कम परास्नातक(,पोस्ट ग्रेजुएट)होगे तो कम से कम कैबिनेट भी उच्च योग्यताधारी ही बनेगे,और संविधान मे प्राविधान हो कि जो मंत्री जिस विभाग का जिम्मा ले उसे उस विभाग की मौलिक /न्यूनतम जानकारियां हो!!,यानी कि उस कैबिनेट मिनिस्टर को सम्बन्धित विभाग के बिषय मे प्रशिक्षण प्राप्त हो या विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण करें जिससे आने वाले समय मे भारतीय संसद किसी एक की राय का पिछलग्गू न बन कर सोच समझ कर सदन मे अपने विचार रखे,और देश की नई तश्वीर बने।

डीएम से वार्ता के आश्वासन पर माने किसान,मुआवजे की मांग को लेकर धरना स्थगित -सिद्धार्थ सिंह

Term s  संवाददाता शशिकांत उपाध्याय बस्ती    बस्ती जिले के श्रीराम जानकी मार्ग एनएच-227 ए पर बिना किसानों की भूमि का मुआवजा दिये जबरिया सड़क निर्माण करा लेने के प्रकरण ने शनिवार को नया मोड़ ले लिया। किसान अपने हक की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह के नेतृत्व में दुबौलिया विकास खण्ड के बैरागल बाग में मास्क, सेनेटाइजर और समान दूरी के साथ धरना शुरू कर दिया। धरने की खबर थाने तक पहुंचते ही धरना स्थल पर पुलिस पहुंची और उसके बाद जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में उप जिलाधिकारी हर्रैया ने आन्दोलित किसानों से वार्ता किया। तंय हुआ कि किसानों का प्रतिनिधि मण्डल सोमवार को जिलाधिकारी से मिलेगा और वार्ता के बाद समस्या का हल निकाल लिया जायेगा।  इस आश्वासन पर किसानो ने अपना धरना स्थगित कर दिया।सपा नेता सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि किसाान वार्ता को तैयार हैं और बिना मुआवजा दिये सड़क निर्माण नहीं कराने देंगे। मुआवजा किसानों का अपना अधिकार है। कहा कि रामजानकी मार्ग पर किसानों की आराजी भूमि पर   एनएच-227 ए के किलोमीटर संख्य...

ब्लॉक प्रमुख गीता यादव ने बैरागल विद्यालय में वितरित की निःशुल्क ड्रेस, बच्चों में खुशी की लहर

पंकज उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती दुबौलिया बस्ती। दुबौलिया ब्लॉक प्रमुख गीता यादव ने संविलियन विद्यालय बैरागल के बच्चों में दो -दो जोड़ी निःशुल्क ड्रेस का वितरण की। ड्रेस मिलने से बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। ब्लॉक प्रमुख गीता यादव ने बैरागल विद्यालय पर आजीविका मिशन योजना अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों से बनाये गये ड्रेस का वितरण की। इस दौरान विद्यालय के 115 बच्चों को दो-दो जोड़ी ड्रेस मिलने से बच्चों के चेहरे खुशी छा गई। प्राथमिक विद्यालय कटरिया प्रथम 102 एंव द्वितीय मे 90 मे छात्र छात्राओं को ड्रेस वितरित किया गया। ड्रेस मिलने से बच्चों में खुशी देखने को मिली। ब्लॉक प्रमुख गीता यादव ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत ग्राम पंचायत से विद्यालयों में टायल्स, शौचालय सहित सौन्दरीकरण कार्य किया जा रहा है। आजीविका मिशन से स्वयं सहायता समूहों द्वारा बच्चों को ड्रेस तैयार करने के लिए रोजगार मिला है। खण्ड शिक्षा अधिकारी राम बहादुर वर्मा ने कहां बच्चों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं बच्चों को दी जा रही है। बच्चों को एमडीएम से कन्वर्जन कास्ट की धनराशि खाते में दिया जा रहा है। वही खाद...

जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन और एसडीएम के नेतृत्व में आबकारी विभाग की छापामारी  

शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती बस्ती 01 सितम्बर 2020: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन  के निर्देशन  एवं एसडीएम हरैया के नेतृत्व में आज परशुरामपुर थाना अन्तर्गत ग्राम सेवरा,बरहपुर पाण्डेय तथा थाना छावनी के धुसैनिया बाबू में मुखबीर की सूचना पर दबिश दिया गया। दबिस के दौरान 60 कुन्तल लहन व लगभग 20 लीटर अवैध शराब तथा शराब बनाने का उपकरण  बरामद किया गया। लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया। दबिश के दौरान आबकारी निरीक्षक  क्षेत्र -2 संजय कुमार, प्रधान आबकारी सिपाही संजय शाही, आबकारी सिपाही आनंद पाण्डेय, सुरेन्द्र यादव शामिल रहे।