Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2020

तमाम आशंकाओं के बाद भी 2021 से सभी को है बहुत उम्मीदें

 आलोक शुक्ल 2020 का साल अविश्वसनीय साल रहा है. इस साल जो कुछ भी हुआ, उसकी किसी ने सपने में भी कल्पना नहीं की थी. चाइना से निकाले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले लिया. पूरी दुनिया में इसके नाते महीनों तक लॉकडाउन करना पड़ा. सब कुछ बंद. केवल अतिमहत्वपूर्ण सेवाएँ ही चल सकी. अपने देश में भी कई चरणों तक लॉकडाउन लगता रहा. सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक दिन का जनता कर्फ्यू लगाया. उसके बाद 21 दिनों का पहला लॉकडाउन रहा. उसके बाद लॉकडाउन बढ़ता ही चला गया. वैसे कई लोगों ने शुरू-शुरू में दावे किये थे कि भारत में कोरोना वायरस से करोड़ो लोगों की मृत्यु होगी. पर इन विशेषज्ञों के सारे दावे हवाई ही सिद्ध हुए. इतनी विशाल जनसंख्या और आधारभूत ढाचे में इतनी कमियों के बाद भी भारत का प्रदर्शन संतोषजनक है. इस संतोषजनक प्रदर्शन के लिए हमारे डॉक्टर्स, हॉस्पिटल स्टाफ, पुलिस-प्रशासन और सरकार बधाई के योग्य है.  ऐसे में 2021 से सभी को यही उम्मीद है कि इस साल पूरी दुनिया को इस कोरोना वायरस से छुटकारा मिलेगा. इस समय कोरोना वायरस का एक नया रूप भी सामने आ रहा है. ऐसे में कोई भी लापरवाह...

14 दिन होम कोरेन्टाइन कराने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने निर्देशित किया

  शशिकांत उपाध्याय, बस्ती  बस्ती ,  विदेश से आए हुए बिना किसी लक्षण वाले व्यक्तियों को 14 दिन होम कोरेन्टाइन  कराने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। कैंप कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि विदेश से आए हुए लोगों की कोविड-19 की जांच के लिए लिए गए सैंपल को चिन्हित करते हुए अलग से भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि होम कोरेन्टाइन  मे रखे गए विदेश से आने वालों को आरआरटी टीम द्वारा आईवरमेकटीन की दवा खिलाई जाएगी तथा निरंतर उनका निगरानी किया जाएगा। ऐसे व्यक्तियों के घर के बाहर कोविड-19 का पोस्टर भी लगाए जाएगा  उन्होंने कहा कि कोविड-19 संबंधी कार्यवाही जैसे कंटेनमेंट जोन घोषित करना और आरआरटी टीम द्वारा मरीजों का फॉलोअप करना, हाई रिस्क व्यक्तियों की सेंपलिंग करना, आईवरमेकटीन की दवा खिलाना उसी दिन पूरा करना होगा। इसकी सूचना प्रतिदिन शासन को तथा जिला मुख्यालय पर एकत्र कर भेजनी होगी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी एमओआईसी से कोविड-19 टीकाकरण संबंधी आवश्यक तैयारी यथा वैक्सीन कोल्ड चैन कक्ष, वैक्स...

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने हर्रैया तथा साॅऊघाट के खण्ड शिक्षा अधिकारी को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया

 शशिकांत उपाध्याय, बस्ती बस्ती  आउट आफ स्कूल चिन्हित 52 छात्र-छात्राओं का नामांकन न कराने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने हर्रैया तथा साॅऊघाट के खण्ड शिक्षा अधिकारी को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक में उन्होने पाया कि हर्रैया में 37 तथा साॅऊघाट में 15 छात्र-छात्राओं का नामांकन अभी तक नही कराया गया है। आउट आफ स्कूल कुल 6185 छात्र-छात्राए चिन्हित थे, जिसमें से 6133 का नामांकन कराकर शारदा पोर्टल पर अपलोड कराया गया है।  जिलाधिकारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं का शतप्रतिशत नामांकन मा0 मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। इसके लिए सत्र के आरम्भ में स्कूल चलो अभियान भी संचालित किया जाता है। उन्होने सभी छात्र-छात्राओं को जूता वितरण का निर्देश दिया है।  उन्होने समीक्षा में पाया कि स्कूलों के निरीक्षण में अधिकारियों द्वारा रूचि नही ली जा रही है। माह में चार सप्ताह बीतने के बाद भी डीपीआरओ, डीडीओ, डिप्टी सीएमओ, कार्यक्रम अधिकारी एवं सीएमओ द्वारा एक भी स्कूल का निरीक्षण नही किया गया है। ब्लाक स्तरीय...

मिशन शक्ति अभियान के तहत आवाहन द न्यू वॉस संस्था ने

आलोक शुक्ल, लखनऊ आवाहन द न्यू वॉस  संस्था के द्वारा आज  दिनांक 22-12-2020 को मिशन शक्ति अभियान के द्वितीय चरण के अन्तर्गत श्री सुधाकर शरण पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी,लखनऊ के निर्देशानुसार चिनहट ब्लाक  के तिवारीगंज, ग्राम पंचायत के प्राथमिक स्कूल के परिसर में नारी चौपाल का आयोजन किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम नारी चैपाल में महिलाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, यह अवसर था जहाँ महिलाओं ने अधिकारियों के समक्ष अपनी मन कि बात कही। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि सुश्री रूचिता चौधरी पुलिस उप-आयुक्त (महिला अपराध), द्वारा महिलाओं से सुरक्षा सम्बन्धी कई सवाल पूछे गये एवं उनकी समस्याओं का समाधान बताया गया साथ ही आवश्यकता को देखते हुए यथाशीघ् सम्बंधित अधिकारियों द्वारा तिवारीगंज क्षेत्र में पिंक बूथ स्थापित किए जाने के तत्कालीन निर्देश दिये।श्री जयपाल वर्मा, प्रोबेशन अधिकारी,लखनऊ द्वारा  महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्य के बारे में बताते हुए नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन पर विस्तार से चर्चा की गयी, साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा...