नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती – अच्छा खासा वेतन पाने के बावजूद सरकारी कर्मचारियों का पेट नही भर रहा है। अतिरिक्त आमदनी के लिये जमीर का सौदा करने को तैयार हैं। ताजा मामला सदर विकास क्षेत्र के डारीडीहा का है जहां परिषदीय विद्यालय के नाम से बच्चों को खिलाने के लिये आया राशन भी बेंचने की तैयारी थी। भला हो ग्रामीणों का, उन्होने साहस दिखाया और महकमे के अधिकारियों के साथ मिलकर खेले जा रहे इस खेल का पटाक्षेप हो पाया। डारीडीहा स्थित जि लाधिकारी के गोद लिये कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय के एमडीएम का खाद्यान्न खुले बाजार में बिकने आया था। पिकप पर लदे खाद्यान्न और खरीददार का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो महकमे के अफसरों के हाथ पांव फूल गये। सच्चाई जानने की बजाय सोनूपार चौकी से पहुंचे सिपाही ग्रामीणों पर रौब झाड़ रहे थे। बीएसए ने इंचार्ज प्रधानाध्यापिका सरोज सिंह को प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। मामले की जांच के लिए 2 सदस्यीय टीम गठित की है। बीएसए ने आदेश बताया कि इस कृत्य से न केवल छात्रों के अधिकारों का हनन...
लखनऊ से प्रकाशित हिंदी समाचार पत्र (DLD NEWS)