Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2024

29 शिक्षकों ने भरा पुरानी पेंशन का विकल्प

  नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती  बस्ती। हरैया विकासखण्ड के 29 शिक्षकों ने शासन के आदेश पर पुरानी पेंशन का विकल्प शुक्रवार को भरा है अभी तक ये शिक्षक राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से आच्छादित थे। ये ऐसे शिक्षक हैं जिनकी नियुक्ति का विज्ञापन पुरानी पेंशन व्यवस्था बंद होने से पहले यानी 28 मार्च 2005 से पहले जारी हुआ था परन्तु नियुक्ति बाद में हुई थी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी ने शासन के निर्देश के क्रम में पत्र जारी कर आदेश किया था कि उत्तर प्रदेश रिटायरमेंट बेनिफिट्स रूल्स 1961 के अधीन कर किए जाने के लिए एक बार विकल्प लिए जाने की व्यवस्था की गई है। इसलिए 28 मार्च 2005 के पूर्व के विज्ञापन के आधार पर नियुक्त ऐसे शिक्षक जिनकी नियुक्ति बाद में हुई है इस कारण वे राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में आ गए हैं यदि वह चाहे तो पुरानी पेंशन का विकल्प दे सकते हैं। इसी आधार पर 29 शिक्षकों ने पुरानी पेंशन का विकल्प दिया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी हरैया बड़कऊ वर्मा ने बताया कि ऐसे शिक्षक जो पुरानी पेंशन के विकल्प देने के दायरे में आ रहे हैं उनकी इच्छानुसार उनसे विकल्प भरवाया जा रहा है...

उत्तर प्रदेश कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र ममतामऊ, सूरतगंज, बाराबंकी में भव्य रोजगार मेले से 61 छात्र व छात्राओं का चयन एवं ऑफर लेटर वितरित किये गये

सत्यव्रत शुक्ल उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के सहयोग से इलीट सॉफ्टवेयर सॉल्युशनस प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ द्वारा जनपद-बाराबंकी, तहसील-रामनगर, ब्लाक-सूरतगंज में रामसरन वर्मा स्मारक हायर सेकेण्डरी स्कूल, ममतामऊ में 11-01-2024 से उ0प्र0 कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र संचालित है। प्रशिक्षण केन्द्र पर क्षेत्र के 18-35 वर्ष के इण्टर पास छात्र व छात्राओं को अपेरेल सेक्टर में असिस्टेन्ट डिजाइनर फैशन, होम और मेडअप टेंड में सार्टटर्म टैªनिंग 27-27 बच्चों के चार बैच में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें कुल 108 बच्चों मे से 100 बच्चों ने 70 प्रतिशत से ऊपर की उपस्थिति पूर्ण कर ली है जो प्रशिक्षण के मानक के अनुरूप है अतः अब कम्पनी द्वारा 70 प्रतिशत से ऊपर की उपस्थिति पूर्ण करने वाले सभी प्रशिक्षार्थीयों को प्रशिक्षण के उपरान्त उसी सेक्टर में नौकरी हेतु राज्य एवं जिले स्तर पर 4 कम्पनियों 1 पंख स्किल इण्डिया, कोटा, राजस्थान, 2 सीतापुर चिकनकारी कलस्टर, सीतापुर, उ0प्र0, 3 जीवनगढ़ अपलीक हैंडीक्राफ्ट प्रडयूसर कम्पनी लिमिटेट, अलीगढ़  इकाई सरोज जन कल्याण सेवा संस्थान, लखनऊ, उ0प्र0, 4 कैरियो इवेन्ट कम्युनिकेशन...