विक्रमजोत खंड क्षेत्र के भदोई गांव में आयोजित दो दिवसीय विशाल दंगल प्रतियोगिता का शुभारम्भ सुंदरकांड पाठ व हवन कार्य के बाद आयोजक हनुमान सिंह ने किया। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि क्षेत्र में विशाल कुश्ती दंगल के आयोजन से जहां एक तरफ लोगो का मनोरंजन होता है वहीं दूसरी ओर छिपी ग्रामीण प्रतिभावों को निखरने का अवसर मिलता है। साथ ही हमारी परम्परागत खेल प्रतियोगिता समाज से विलुप्त होती जा रही ऐसे हालात में युवाओं के भीतर कुश्ती के प्रति रुझान पैदा हो ।करीब दो दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने अपने दांव आजमाये महिला पहलवानों का मुठभेड़ देखने के लिए बड़ी संख्या में महिला दर्शक भी पंडाल में मौजूद रहीं व देर शाम तक चित पट का दौर चलता रहा।दो दिवसीय विराट दंगल में शुरुआत में गोंडा तुलसीपुर के भगवानदीन यादव गोरखपुर के लक्ष्मण पहलवान के बीच में 25000 इनाम के लिए भिड़ंत हुई जिसमें लक्ष्मण बलवान विजेता घोषित किया गया वही अयोध्या के शिवानंद तिवारी और गोरखपुर के मोनू पहलवान के बीच में 10 हज़ार इनामी कुश्ती को देखने लायक था। अयोध्या हनुमानगढ़ी के संजय दास भिड़े उत्तर प्रदेश गदा विजेता बनारस रेलवे के मुकुल मिश्रा और गोरखपुर के मनीष पहलवान के बीच में भिड़ंत पर विजेता मुकुल मिश्रा पर दर्शकों की तालियां थमने का नाम नहीं ले रही थी । बुंदेलखंड के अंशु और हनुमान गढ़ी अयोध्या के निगम पहलवान के बीच कुश्ती में निगम विजेता घोषित किए गए नेपाल देश के बजरंग थापा उत्तराखंड के नरोत्तम के बीच कुश्ती दंगल को देखने लायक था 51000 की इनामी कुश्ती में नेपाल के बजरंग थापा विजेता घोषित किए गए दंगल में इसके अलावा गोंडा खजनी के विजेंद्र पाल और छत्तीसगढ़ के जीतू पहलवान गोरखपुर खजनी के शिवपाल और जौनपुर के सुनील भिड़े इस दौरान दंगल में महिला पहलवानों का भी दबदबा कायम रहा।मौके पर जिसमें आयोजक हनुमान सिंह भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र त्रिपाठी चंचल , सहकारी गन्ना विकास समिति विक्रमजोत के चेयरमैन श्रीमती मंजू सिंह व डॉ अरविंद सिंह प्रमोदकुमार सिंह ,पूर्व प्रधान प्रेम सिंह , बलराम सिंह , जिला पंचायत सदस्य महेंद्र प्रताप सिंह , रामदास पहलवान , गामा सिंह , पप्पू मौर्या ,मनीष यादव, तेज बहादुर सिंह,बजरंग बिहारी पान्डेय, सुनील सिंह काका, राजवंत दूवे, रामचंद्र यादव, संचालक बच्चाराम यादव सहिततमाम क्षेत्रीय गणमान्य लोगों के अलावा सुरक्षा में बड़ी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहे।
नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती 17 अप्रैल। उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। इसी के साथ सभी ज़िलों की इकाइयाँ भी तत्काल प्रभाव से भंग हो गई हैं । उक्त जानकारी देते हुए यू पी राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह बताया कि शीघ्र नए सिरे से प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिले की इकाइयों को गठित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत एवं नगर निकायों के ऊर्जावान जन प्रतिनिधियों को राज्य पंचायत परिषद से जोड़ा जाएगा। भारत सरकार एवं राज्य सरकार से पुरस्कृत पूर्व एवं वर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों को प्राथमिकता दी जाएगी। श्री राना ने कहा है कि राज्य पंचायत परिषद को मजबूत कर प्रदेश स्तर पर एक ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा जिसमें पंचायतो एवं नगर निकायों को अधिकार सम्पन्न तथा जवाबदेह बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सहित पंचायतीराज मंत्री व उच्चाधिकारियों से वार्ता की जाएगी। 73 वें और 74 वें संविधान संशोधन को लागू कराने के संदर्भ में भारत सरकार से भी संवाद स्थापित किया जाएगा। श्री राना ने कहा है कि विकसित भारत संकल्प को...
Comments
Post a Comment