फाइल फोटो
संवाददाता शशि कांत उपाध्याय बस्ती
बस्ती,दुबौलिया थाना, अंतर्गत सरयू नदी के पार खेती देखने जा रहे चार लोग नाव पर थे सवार, नाव बीच नदी (सोती)में पहुंचते ही पलट गई जिससे 1 की हो गई मौत, बाकी 3 लोगों को जो कि वहां के लोगों द्वारा अत्याधिक प्रयास से बचाया गया, बचाने वालो ने अपने जान की बिना प्रवाह किये ये महान लोगों रामचंद्र राजभर, जयप्रकाश यादव, ओमकार यादव ,के सहयोग से 3 लोगों को बचाया गया, यह लोग भी दूसरी नाव से नदी के उस पार अपना खेत देखने जा रहे थे जब उन्होंने यह घटना देखा की नाव पलट गई और वह लोग नदी में तैर कर तीन लोगों को बचा लिया एक की मौत हो गई दुबौलिया थाना क्षेत्र के टकटकवा गांव के सामने से नदी को पार कर रहे थे 11:00 बजे के करीब राजमणि शुक्ल (जोखू )48 वर्ष निवासी शुकुलपुरा की डूब जाने से हुई मौत मौके पर दुबौलिया थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मा गौड़ पूरी टीम के साथ मौजूद है.
Comments
Post a Comment