विशेष संवाददाता,चंद्रशेखर सोनी ,बस्ती
बस्ती,छावनी थाना अंतर्गत ग्राम पचवस राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर चलती हुई कार में अचानक लगी भीषण आग धू धू कर जलती कार को देख पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस पहुंचकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सूचना दिया गया सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची जिससे आग पर काबू पाया गया या घटना लगभग दोपहर 12 : 45 मिनट करीब की है जिसमें सवार हर्षित प्रकाश पुत्र राजू प्रकाश निवास डीएम कॉलोनी थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच के थे अपनी कार में up 40 q 3803 अपने परिवार के साथ सवार होकर बहराइच से गोरखपुर जा रहे थे कि अभी छावनी थाना अंतर्गत ग्राम सभा पचवस के करीब नेशनल हाईवे पर पहुंचे ही थे कि कार में अचानक आग लग गई जिसकी सूचना छावनी थाना प्रभारी हरे कृष्ण उपाध्याय को मिलते ही अपने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे कार में सवार परिवार के लोगों को वा सामान को सुरक्षित निकाला गया थाना प्रभारी हरे कृष्ण उपाध्याय ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी से आग पर काबू पाया गया जिसकेे बाद यातायात सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है।
Comments
Post a Comment