Skip to main content

धोखाधडी करने वाले गिरोह के 02 सदस्य को 16 वाहन व 1,35,000 रू0 के साथ किया गया गिरफ्तार

जिला अपराध संवाददाता जितेन्द्र कुमार बस्ती यू पी 


पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती मे अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज के निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी सदर बस्ती गिरीश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण मे SOG प्रभारी अवधेश राज सिंह व थानाध्यक्ष वाल्टरगंज विकास यादव मय टीम द्वारा थाना वाल्टरगंज में पंजीकृत मु0अ0सं0 116/2020 धारा 406,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त 1.रोहित गुप्ता उर्फ बब्लू गुप्ता पुत्र रग्घू गुप्ता ग्राम पिपराजप्ती थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती 2.सुमित पवन सिंह उर्फ सुमित पुत्र राजेन्द्र सिंह ग्राम पुरवा थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव को दिनांक –24.05.2020 को हर्दिया चौराहे के पास से किया गया गिरफ्तार ।  


 


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण


 


1.रोहित गुप्ता उर्फ बब्लू गुप्ता पुत्र रग्घू गुप्ता ग्राम पिपराजप्ती थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती 


2.सुमित पवन सिंह उर्फ सुमित पुत्र राजेन्द्र सिंह ग्राम पुरवा थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव ।


 


बरामदगी का विवरण


 


 1. नगद रूपया एक लाख पैतीस हजार रोहित गुप्ता (85000 रुपया)व सुमित पवन सिंह(50000) के पास से बरामद ।


 


2.दो पहिया वाहन 16 अदद


1. Up 32 KU 9931 हीरो डस्टनी स्कूटी रंग सफेद


2. UP 32 KV 6239 हीरो डस्टनी स्कूटी रंग चाकलेटी


3.UP 32 JM 2284 हीरो पैशन प्रो रंग ब्लू ब्लैक


4.UP 32 GQ 8713 स्पलेण्डर आई स्मार्ट रंग सिल्वर रेड


5 .UP 32 KZ 0895 हीरो सुपर स्पलेण्डर रंग ब्लैक एंड व्हाइट  


6. UP32 HR 5286 TVS XL रंग सिल्वर ब्लैक


7. UP 32 GH 6385 हीरो स्पलेण्डर आई स्मार्ट रंग ब्लैक सिल्वर


8. स्पलेण्डर प्लस बिना रजिस्ट्रेशन रंग ब्लैक गोल्डेन


9. UP 32 JJ 3561 हीरो पैशन प्रो रंग ब्लैक सिल्वर


10. UP 32 KR 9289 हीरो Duet स्कूटर रंग स्लेटी


11 .UP 32 JT 7577 हीरो सुपर स्पलेण्डर रंग ब्लैक सिल्वर


 


12. UP 32 JM 5385 हीरो पैशन प्रो रंग ब्लैक रेड


13. UP 32 JZ 641 हीरा स्पलेण्डर प्लस रंग सिल्वर ब्लैक


14 .UP 32 KF 0439 हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग सिल्वर ब्लैक


15. UP 32 JR 1351 हीरो सुपर स्पलेण्डर रंग ब्लैक सिल्वर


16. UP 32 KF 0438 स्पलेण्डर रंग ब्लैक सिलवर


 


पूछताछ का विवरण


 


पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोग HDFC बैंक हीरो फिन कार्प मे फाइनेन्स का कार्य करते है तथा कम्प्यूटर सिस्टम से दूसरे लोगो की फर्जी आईडी पर मोटरसाईकिल फाइनेन्स कराकर बेचते है लोगो से एक दो महीने पुरानी गाड़ी बताकर गाड़ी को चालीस हजार से पचास हजार रु0 के मध्य बेच देते है तथा NOC बनाकर नाम ट्रांसफर की बात उनसे कहते है। हम लोगो ने काफी संख्या मे मोटरसाईकिले धोखा देकर बेचे है हम लोगो को पता चला है कि आपके थाने मे हम लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है तो हम लोग भागने की फिराक मे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया । हम लोगो ने जिनको मोटर साईकिल बेचे थे उन लोगो ने पता गलत होने के कारण डर वश हम लोगो को गाड़िया वापस कर दी है ।जो रोहित उर्फ बब्लू गुप्ता के घर पर रखी है हम लोगो का संगठित गिरोह है जो अपने आर्थिक व भौतिक लाभ प्राप्त करने के लिए बैंको से लोगो के फर्जी नाम पते की आईडी बनावाकर दो पहिया वाहन एजेन्सियों से फाइनेन्स करवाकर भोले भाले व्यक्तियों को प्रपत्रो की कूटरचना एवं धोखा देकर गाड़िया बेचते है । 


 


घटना का संक्षिप्त विवरण


 


 दिनांक 23.05.2020 को वादी विजय बहादुर सिंह पुत्र राम लखन सिंह ग्राम संसारपुर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती द्वारा थाने पर लिखित तहरीर दिये कि हम लोगो के बगल गाँव निवासी ग्राम पिपरजप्ती थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती के रोहित गुप्ता हम लोगो से मोटर साइकिल व स्कूटी खरीदवाने के नाम पर रूपया तथा हम लोगो का आईडी प्रुफ लिए थे कुछ दिनो बाद इन्होने हम लोगो को मोटर साइकिल तथा उसका पेपर लाकर दिये ,जिसमें पेपर में हम लोगो का पता इन्होने जान बुझकर गलत अंकित कर दिया तथा कुछ कागजातो में पिता का नाम भी गलत अंकित करा दिया । जब हम लोगो ने रोहित गुप्ता से कागजात सही कराने हेतु कहा तो यह बताये कि इन सभी गाड़ियों का फाइनेन्स सुमित पवन सिंह उर्फ सुमित ने किया है । हम लोगो ने रोहित गुप्ता से कहां की जल्दी पेपर सही करवाकर के दे दे,परन्तु काफी दिन बीत जाने के बाद भी इन दोनो लोगो द्वारा पेपर नही दिया तथा आना कानी करने लगे,हम लोगो से बिना पूछे हमारी गाड़ियो का फर्जी पते पर फाइनेंस करा दिया । इन दोनो लोगो ने हम सभी लोगो के साथ कूछ रचना कर धोखाधडी किया गया है । उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना वाल्टरगंज पर मु0अ0सं0 116/2020 धारा 406,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था । 


 


गिरफ्तार करने वाली टीम


 


1.SOG प्रभारी अवधेश राज सिंह 


2.थानाध्यक्ष वाल्टरगंज श्री विकास यादव 


3. उ0नि0 जितेन्द्र सिंह , उ0नि0 शिवशंकर मिश्र, उ0नि0 सर्वेश कुमार थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती ।


4. का0 सतीश कुमार पाण्डेय, का0 हरेराम सिंह, म0का0 ज्योति यादव थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती ।


 5.का0 आदित्य पाण्डेय, का0 रामसुरेश यादव, का0 दिलीप कुमार, का0 बुद्धेश कुमार, का0 अजय यादव SOG टीम जनपद बस्ती ।


Comments

Popular posts from this blog

सर्व समाज का सम्मान और गरीबों का उत्थान हमारी प्राथमिकता :नीलम सिंह राना

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती, 20 दिसम्बर। नगर पंचायत नगर का स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास के 750 लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाण पत्र और कंबल वितरित किया गया। नगर पंचायत के दो सफाई नायक और 10 सफाई कर्मी सम्मानित किए गए। नगर पंचायत कर्मियों द्वारा अध्यक्ष और सभासदों को सम्मानित किया गया।श्रीमती राना ने 37 परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि नगर को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करना हमारा उद्वेश्य है। उन्होंने सभी पन्द्रह वार्डों के निरन्तर विकास की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि पात्रों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा। सर्व समाज का सम्मान और गरीबों का उत्थान हमारी प्राथमिकता है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख भाजपा नेता राना दिनेश प्रताप सिंह ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आदर्श नगर पंचायत जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे हम सब ऐसा प्रयास करें। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पूज्य योग...

नगर में शहीद मेला का होगा आयोजन

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती, 13 दिसम्बर। 18 दिसम्बर को नगर में शहीद मेला आयोजित किया जाएगा। 14 वर्ष आयु वर्ग तक के बालक बालिकाओं का 02 किलोमीटर दौड़ ,कवि सम्मेलन ,मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान, विभागीय प्रदर्शनी तथा सरकारी योजनाओं से लाभार्थियों को जोड़ने का विविध आयोजन होना है। शहीद मेले की पूर्व संध्या पर राजकोट तिराहे पर बने नव निर्मित अमर बलिदानी स्तम्भ का लोकार्पण किया जाएगा।  उक्त जानकारी देते हुए नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने बताया कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में नगर राज्य का स्वर्णिम इतिहास रहा है। मातृभूमि की रक्षा के लिए राजा उदय प्रताप नारायण सिंह अपने प्राणों की आहुति देकर सदा के लिए अमर हो गए थे। उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के सामने घुटने टेकने के बजाय स्वाभिमान के साथ अपना बलिदान श्रेयष्कर समझा। नगर स्थित राजकोट का खंडहर आज भी देश वासियों के लिए प्रेरणा श्रोत है। इसी संघर्ष और त्याग को स्मरण कर अमर शहीद को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए 18 दिसम्बर को शहीद मेला आयोजित होता है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में अपनी विरास...

अखिल भारतीय पंचायत परिषद के चुनाव में हिस्सा लेने 14 वा 15 दिसंबर को दिल्ली जायेंगे राना दिनेश प्रताप सिंह

  बस्ती, 05 दिसम्बर। बहादुरपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह 14 व 15 दिसम्बर को अखिल भारतीय पंचायत परिषद के चुनाव में हिस्सा लेने दिल्ली जाएंगे। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित 11 कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन होना है। श्री राना के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों से 40 अन्य सदस्य उत्तर प्रदेश की तरफ से मतदान में प्रतिभाग करेंगे।  उक्त जानकारी देते हुए श्री  राना ने बताया कि गुजरात, हरियाणा, मेघालय, आंध्र प्रदेश, असम , कर्नाटक, बिहार सहित 26 प्रदेशों के 315 प्रतिनिधि इस चुनाव में हिस्सा लेंगे। अखिल भारतीय पंचायत परिषद देश में लगभग सात दशकों से पंचायत प्रतिनिधियों का नेतृत्व कर रहा है। त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था और नगर निकायों में निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को जवाबदेह और अधिकार संपन्न बनाने के लिए कार्य कर रही पंचायत परिषद का दिल्ली स्थित मयूर विहार फेज 1 स्थित केन्द्रीय कार्यालय में मतदान होना है। उन्होंने बताया कि बलवंत राय मेहता, लोक नायक जय प्रकाश नारायण सहित आठ बड़ी हस्तियां अब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुकी है। भारत के पूर्ण केंद्रीय मंत्री श्री सुबोध कांत...