वरिष्ठ संवाददाता आईं सी पी एन सिंह सोलंकी गोरखपुर यू पी
गोरखपुर समाचार :-
दैनिक समाचार पत्र में दिनांक 8-4-2020 को प्रकाशित किया गया था कि गोरखपुर शहर के हर गली साफ सुथरी होगी जिसमें गोरखनाथ, राजघाट एवं तिवारीपुर में विशेष अभियान चलाया जाएगा नगर निगम विशेष गैंग बनाया है। जो पुलिस के साथ सफाई का काम होगा इसके साथ ही सैनिटाइजेशन और फार्मिंग भी होगा जो नगर निगम के हाई अलर्ट पर रखा गया है ।यह भी लिखा गया था कि जिलाधिकारी ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि शहर की घनी आबादी वाले इलाकों की हर गली को पूरी तरह साफ किए जाएंगे।
वार्ड नंबर 16 लच्छीपुर,गोरखनाथ, गोरखपुर जो मुख्यमंत्री के मंदिर से लगभग 500 मीटर पर सटे वार्ड जो लच्छीपुर के ललितापुरम कॉलोनी के दक्षिण सिंचाई विभाग अधिकारी आवास के दक्षिण तिराहे से होते हुए रोड दक्षिण जाकर बिस्कुट फैक्ट्री होते हुए नारायण इंडस्ट्रीज के पास मिल जाता है ।उक्त रोड पर निम्न जगहों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सिंचाई विभाग अधिकारी आवास के सटे दक्षिण गली, सिंचाई विभाग तिराहे से दक्षिण स्वर्गीय प्रेम शंकर सोनकर के घर के सामने एवं उसी रोड पर बिस्कुट फैक्टरी के पहले ही मोड़ पर मैल (लैट्रिन)जगह जगह फैला हुआ है जिसके कारण उस रोड से आम जनता का आना-जाना दुशवार हो गया है। गन्दगी के संबंध में दिनांक 19-4-2020 को लक्ष्य दर्पण दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया था जो प्रथम पृष्ठ पर अंकित है। उक्त रोड की सफाई के संबंध में शासन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वर्तमान समय में बरसात का मौसम शुरू होने वाला है जिससे कोरोना वायरस के साथ ही साथ हैजा जैसी बीमारी फैलने की संभावना है।
इतनी गंदगी एवं लापरवाही के बावजूद वार्ड नंबर 16 लच्छीपुर गोरखपुर की पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि एवं भाजपा महानगर उपाध्यक्ष ने दिनांक 16-4-2020 को लच्छीपुर राम नगर चौराहे पर सफाई कर्मियों को माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया गया साथ ही सफाई कर्मियों के सुपरवाइजर को अंग वस्त्र दिया गया जो अमर उजाला समाचार पत्र में दिनांक 16-4-2020 को प्रकाशित है ।वर्तमान में बिस्कुट फैक्ट्री के पहले मोड़ पर रोड के किनारे मैल (लैट्रिन) है जो फोटो से स्पष्ट है ।जमीनी स्तर पर देखा जाय तो सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गया है। सफाई की झूठी खबर प्रकाशित होती है । उक्त गंदगी के संबंध में लक्ष्य दर्पण में प्रकाशित खबर की सूचना व्हाट्सएप द्वारा नगर आयुक्त को भी भेज दिया गया था।
Comments
Post a Comment