वरिष्ठ संवाददाता आई. सी. पी. यन. सिंह सोलंकी गोरखपुर
गोरखपुर जिले के बाजारों में फिर पुरानी रौनक 2 महीने बाद बुधवार से लौट आएगी । माल-शॉपिंग कांप्लेक्स, होटल -रेस्टोरेंट और सैलून को छोड़कर सभी दुकानें खुल सकेंगी। यही नहीं अब किसी भी दुकान के लिए पास की भी जरूरत नहीं रहेगी। हालांकि पहले की ही तरह सभी दुकानें रोस्टर के मुताबिक ही खुलेगी।
सिर्फ होम डिलीवरी की शर्त पर आइसक्रीम,मिठाई -बेकरी, मीट, मछली, अंडा, किराना की दुकानें सातों दिन खुलेंगी।दवा की दुकानें भी रोज खुलेंगी जबकि बाकी सभी दुकाने प्रतिष्ठान रविवार को बंद रहेगी। डीएम के. विजेंद्र पांडियन ने बताया कि शाम 7:00 बजे से लेकर सुबह 7:00 बजे तक घर से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी ।सिर्फ जरूरी सेवाओं के जुड़े लोग ही निकल सकेंगे।कंटेनमेंट ,बफर जोन में आवश्यक इमरजेंसी सेवाओं के अलावा बाकी सभी तरह की गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी।लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर आपदा प्रबंधन के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment