संवाददाता शशि कांत उपाध्याय बस्ती यू पी
दूबौलिया बस्ती । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व बालेश्वर लाल की ३२वीं पुण्य तिथि पर दुबौलिया ब्लाक के पत्रकारों ने सी एस सी मझियार के कैम्पस में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन लाक डाउन का पालन करते हुए आयोजित किया ।
श्रद्धाजंलि सभा को सम्बोधित करते हुए सेवानिवृत्त उपायुक्त उद्योग एवं पत्रकार एस एन द्विवेदी ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों के समक्ष अनेक चुनौतियां रहती है और उनके लिए एक फोरम की आवश्यकता है इस लिए ऐसे संगठन की जरुरत है जहां जिले के पत्रकार एक मंचीय विचारों समस्याओं को साझा कर सके और एक जुटता कायम रखते हुए निष्पक्ष लेखन कार्य करते रहें । इसी उद्देश्य से बाबू बालेश्वर लाल ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की स्थापना की है हम लोगों को संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम करना चाहिए ।
इस अवसर पर आनंद शुक्ला मो इद्रीश सिद्दीकी राजनारायण यादव सुरेंद्र सिंह मो इमरान महेंद्र उपाध्याय कृष्ण दत्त दूबे हिमांशु द्विवेदी एस एन द्विवेदी ने स्व बालेश्वर लाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रर्दाजंलि अर्पित की ।
Comments
Post a Comment