संवाददाता रवि कुमार तिवारी (गोण्डा)
इलाहाबाद बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक रवि राज द्वारा कोरोना वायरस संक्रामक रोग महामारी के चलते लॉक डाउन के बैंकों में सामाजिक दूरी मार्क्स का वितरण सेनीटाइजर आटोमेटिक मशीन बस स्टॉप पुलिस चौकी व बैंक में लगवाये जाने से शाखा में बैंक के अंदर ग्राहक हलने के पहले हाथ को सैनिटाइज कर के अंदर प्रवेश करें इसके लिए बैंक में लगे सुरक्षा गार्ड लोगों को जागरूक करते हैं ।
लाकँ डाउन के चलते दूसरे प्रांत में मेहनत मजदूरी करके प्रवासी मजदूर काम बंद होने से अपने घर के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही रेलवे ट्रेन व रोडवेज बस से आकर यहां पर उतरते और सैनिटाइज करके अपने गंतव्य स्थान घर के लिए साधन से जाते हैं हाथ को सैनिटाइजर करें दूसरे की छूने की जरूरत नहीं है और पुलिस चौकी बस स्टॉप पर भी एक मशीन ऑटोमेटिक सेनीटाइजर का लगवाया जो प्रवासी मजदूर दूसरे प्रांत से अपने गोंडा आते हैं रोडवेज बस से उतरते हैं उनके हाथ से सेनिटाइजर करने के लिए यह मशीन एक किसी वरदान से कम नहीं साबित होगी एक नेक काम किया है।
Comments
Post a Comment