विशेष संवाददाता ,चंद्रशेखर सोनी,बस्ती
बस्ती,राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर कार और ट्रैक्टर की विभीषण टक्कर हो हुई गोरखपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर गोरखपुर से चलकर बरेली जा रही कार यूपी 53 डीसी 6886 अपनी तेज रफ्तार में जा रही थी वहीं कार छावनी थाना अंतर्गत मझौवा दुबे गांव के पास पहुंचा ही था की सामने जा रहे ट्रैक्टर में कार ट्रेक्टर में जा भीड़ा भिड़ंत होते ही ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए कार में मौजूद सुनील पिता शिव बहादुर 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए वही ट्रेक्टर पर सवार सुरेंद्र प्रताप वर्मा पिता रामलौटन 31 वा रामानंद पिता रामभरोसे 38 दोनों लोगों की हालत नाजुक देख पुलिस को सूचना दिया गया सूचना मिलते ही मौके पर छावनी थाना प्रभारी हरेकृष्ण उपाध्याय के द्वारा नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर दोनों की हालत नाजुक देख एक को जिला हॉस्पिटल बस्ती तो वही दूसरे व्यक्ति को अयोध्या के लिए रिफर कर दिया गया है
Comments
Post a Comment