संवाददाता रवि कुमार तिवारी गोंडा
एजाज अहमद खान ग्राम डेंगरहा के प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर विद्यालय में लगभग 150 प्रवासी मजदूर की व्यवस्था लगातार कराते रहे मजदूरों के लिए विद्यालय के प्रांगण में रमजान के महीने में रोजा रखते हुए हर संभव प्रयास करके चारपाई बिजली बोर्ड की व्यवस्था कराते हुए लगातार हर दिन खाने पीने से संबंधित फल समोसा चाय पकौड़ी साबुन सर्फ की व्यवस्था में लगे रहे और बीते रात में इन्होंने विद्यालय में कोरनटाइन और घर में कोरनटाइन किए गए लगभग डेढ़ सौ लोगों की खाने की व्यवस्था भी की जिसमें इन्होंने तहरी हलवा और सलाद की व्यवस्था रखी और इन्होंने किसी भी व्यक्ति को कोई भी दिक्कत होने पर मजदूरों के बीच खड़े होने की बात कही, वे घर घर जाकर गरीबो का हाल चाल लेते रहे जिनको किसी भी प्रकार की आवश्कयता थी उनको पूरा किया ,।
इन्होंने लोगो में मास्क सैनिटाइजर ,साबुन , लंच पैकेट , बिस्किट ,आदि खाने पीने की जरूरतों का सामान बंटवाया , ये प्रतिदिन लोगो मे कमसे कम 100 लोगो को प्रतिदिन लंच की बेवस्था करते है ।ये लाकडाउन के मसीहा बन गए है , गरीब लोगों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है ।
Comments
Post a Comment