विशेष संवाददाता, चंद्रशेखर सोनी बस्ती
कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के चलते भारत देश की नहीं अपितु पूरी दुनिया प्राणघातक संक्रमण से ग्रसित है प्राणघातक संक्रमण काल के दौरान तथा संपूर्ण लॉक डाउन के चलते विभिन्न देशों प्रदेशों वा जिलों में रहने वाले प्रवासी श्रमिक गरीब असहाय लाचार लोग बहुत ही परेशान नजर आ रहे हैं लॉक डाउन घोषित होने के बाद कुछ श्रमिक अपने अपने स्थान से अपने वतन के लिए जिसको जिस तरह जो साधन प्राप्त हो रहा है उस साधन से तथा कुछ लोग साइकिल ठेले व पैदल ही अपने वतन पहुंचने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं इन सभी के लिए जगह-जगह विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा जगह-जगह जलपान भोजन की व्यवस्था की गई है जिससे बाहर से आए प्रवासियों को किसी प्रकार से कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े उसी कड़ी में जनपद बस्ती के परशुरामपुर थाना के अंतर्गत गोंडा बस्ती के बॉर्डर हैदराबाद में एसआई कुमारमंगलम व दीवान अनवर अली के निर्देशानुसार बॉर्डर पर समाज के सम्मानित सदस्यों के सहयोग से श्रमिकों का सेवा हेतु बॉर्डर पर जलपान की व्यवस्था की गई जिससे बाहर से आ रहे प्रवासियों को नाश्ता वा पानी मिल सके इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए सुब्बू खान टेंट वाले तथा एसआई कुमारमंगलम के साथ दीवान अनवर अली अशोक कुमार बारी जिला मंत्री बलराम गुप्ता ब्लॉक महामंत्री मुकेश कश्यप के साथ आदि लोग मौके पर मौजूद रहे
Comments
Post a Comment