मिशन हर घर अन्न के 45वे दिन मैथलीशरण गुप्त वार्ड में भाजपा प्रवक्ता व पार्षद दिलीप श्रीवास्तव द्वारा वितरण किया गया
विशेष संवाददाता मनीष मिश्रा लखनऊ
लखनऊ, दिनाँक 11 मई । मिशन हर घर अन्न के 45 दिन पूर्ण। कोरोना संक्रमण के कारण लॉक डाउन के तृतीय चरण में मैथिलीशरण गुप्त वार्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से भाजपा प्रवक्ता व पार्षद दिलीप श्रीवास्तव द्वारा जनसहयोग से मिशन हर घर अन्न के तहत 45 असहायजनो को खाद्य सामग्री वितरित की गई।मैथगुप्त वार्ड में जनसहयोग से लगातार 45दिनों से "मिशन हर घर अन्न अभियान चल रहा है।जिसके तहत खाद्य सामग्री असहयजन को वितरित की जाती है।इसके अतिरिक्त न कोई भूखा सोयेगा ,न कोई भूखा रहेगा के सिद्धांत से नमो किचन से भोजन पैकेट वितरण,द्वार द्वार कोरोना पर वार अभियान भी चलाया रहा है।आज मिशन हर घर अन्न के 45वे दिन मैथलीशरण गुप्त वार्ड में भाजपा प्रवक्ता व पार्षद दिलीप श्रीवास्तव द्वारा सी ब्लॉक जनसेवा केंद्र,सब्जी मंडी,भूतनाथ जनसेवा केंद्र इंदिरानगर के सामने सोशल डिस्टेंस के साथ श्रीमती नीतू सिंह, अनिमेष मिश्रा एडवोकेट, राजेश राय,डॉ सरिता श्रीवास्तव, विमल पांडेय,श्रीमती प्रतिभा सिंह आदि के जनसहयोग से 45 असहयजनो को खाद्य सामग्री वितरित की गई। नमो किचन से 300 पैकेट असहायजन में वितरित किये गए।साथ ही मास्क भी वितरित किया गया।साथ ही कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन द्वारा भेजे गए मास्क का वितरण भी किया गया।प्रतिदिन भूतनाथ जनसेवा केंद्र इन्दिरा नगर लखनऊ में भाजपा प्रवक्ता व पार्षद दिलीप श्रीवास्तव द्वारा खाद्य सामग्री व भोजन वितरण किया जाता है।
Comments
Post a Comment