विशेष संवाददाता ,चंद्रशेखर सोनी बस्ती
कोरोनाजैसे वैश्विक महामारी से पूरा भारत ही नहीं अपितु पूरी दुनिया जूझ रहा है प्राण घातक संक्रमण इतना तेजी से अपना विकराल रूप लेकर फैल रहा है कि अन्य प्रदेशों में रह रहे श्रमिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कोरोना संक्रमण को लेकर जिस तरह पूरे देश में लॉक डाउन जारी है लॉक डाउन के चलते मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले मजदूर कामगार व श्रमिक साथ ही अन्य दुकानदारों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है संक्रमण के भय से अन्य प्रदेशों में रह रहे श्रमिक अपने वतन के लिए पलायन करते दिख रहे हैं कुछ शर्मिक आपको मेन रोड छोड़कर गांव गली मोहल्ले के साथ खेत खलियान से पैदल चलते दिखाई पड़ेंगे लॉक डाउन जारी होने की वजह से रास्ते में किसी प्रकार से कोई खाद्य सामग्री वा होटल ना खुलने की वजह से भूखे रहना पड़ रहा है पैदल वा अपने साधन साइकिल ठेला से पलायन करते दिख रहे श्रमिक रास्ते में कई दिनों से चलते चलते भूख प्यास से परेशान श्रमिकों के लिए जनपद बस्ती के विशेश्वरगंज के निवासी समाजसेवी बलवंत प्रताप सिंह ,,समाजसेवी राजवंश प्रताप सिंह ,समाजसेवी डिंपल सिंह ,,के नेतृत्व में बाहर आ रहे प्रवासी मजदूर सभी लोगों के लिए गोंडा बस्ती बॉर्डर घघौवा पुलिस चौकी के पास लगभग 2,000 से अधिक लंच पैकेट वा 100 दर्जन केला का भी व्यवस्था किया गया जिससे बाहर से आ रहे भूखे श्रमिकों का पेट भरा जा सके तथा कोई भी श्रमिक खाली पेट यहां से ना गुजरने पाएं साथ ही समाजसेवी बलवंत प्रताप सिंह,, व समाजसेवी राजवंश प्रताप सिंह ,समाजसेवी डिंपल सिंह ,से बात किया गया तो उनका मुख्य रूप से कहना था कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है जिससे आज हम सभी लोग मिलकर बाहर से आ रहे भूखे प्रवासियों का सेवा करने का अवसर मिला लोगों की सेवा कर हम सभी को बहुत ही प्रसन्नता महसूस हो रही है।
Comments
Post a Comment