वरिष्ठ संवाददाता आई.सी.पी.यन. सिंह सोलंकी गोरखपुर
गोरखपुर के मोहद्दीपुर से जंगल कौड़िया तक करीब 17 किलोमीटर लंबे फोरलेन के निर्माण के लिए गोरखनाथ मंदिर परिसर से सटी करीब 100 दुकानों को 3 दिन में ध्वस्त कर दिया गया।दुकानें तोड़ने का क्रम जारी है मंदिर की करीब 200 दुकानें तोड़ी जाएंगी। मंदिर की दुकानें तोड़ने की हरी झंडी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं दी है।
फोरलेन के निर्माण के लिए गोरखनाथ मंदिर परिसर कि इन दुकानों को तोड़ने के लिए दुकानदारों को कई बार कहा गया लेकिन उन्होंने बार-बार मोहलत मांग रहे थे ।दुकानदारों को पहले खिचड़ी तक का मोहलत दिया गया और फिर शिवरात्रि और होली तक मौका दिया गया लेकिन दुकानदारों ने इसके बाद भी अपनी दुकानों को खाली नहीं किया था। जबकि डिवाइडर के दोनों तरफ 11 मीटर चौड़ा किया जाएगा तथा 200 दुकाने लगभग तोड़ी जाएंगी।दुकानदारों ने जब दुकान को अभी तक नहीं तोड़ा तो लाक डाउन के बाद फोरलेन का निर्माण शुरू हुआ तो राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण प्राधिकरण ने इन दुकानों को तोड़ना शुरू कर दिया फोरलेन के निर्माण के लिए गोरखनाथ मंदिर की दुकान के अलावा निजी लोगों की भी कुछ दुकानें तोड़ी जाएंगी सोमवार से इन दुकानों के ध्वस्तीकरण का काम शुरू कर दिया गया। बुधवार तक लगभग 100 दुकानें ध्वस्त कर दी गई है।
Comments
Post a Comment