वरिष्ठ संवाददाता आई.सी.पी.यन. सिंह सोलंकी गोरखपुर
सिंचाईविभाग के प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव के अपील अर्धशासकीय पत्रांक-70/प्र.अ.( सिंचाई ) दिनांक 20-4-2020 द्वारा सिंचाई विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों से अपील किया गया था कि 1 दिन का वेतन माह मार्च 2020 को मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया है लेकिन विभाग की बिह्दता के दृष्टिगत यह धन राशि पर्याप्त नहीं है। उक्त पत्र में विभागाध्यक्ष ने यह निर्देश दिये थे कि अधिकारियों /कर्मचारियों से सहमति /असहमति पत्र लिखित रूप से प्राप्त कर ही 2 दिन का वेतन कांटा जाय/ तुरंत सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को बिना सूचित/ सहमति लिये ही मनमानी ढंग से 3 दिन का वेतन कांट कर भुगतान किया गया है। जो कर्मचारियों के साथ धोखा-धड़ी एवं विश्वास घात किया गया है ।
वेतन भुगतान के सम्बन्ध में यू.पी. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिखर सम्मेलन में यह घोषणा किया था कि अपने 16 लाख कर्मचारियों का वेतन बिना कटौती किये हुए 1 मई को भुगतान किया जायेगा। राज्य सरकार अपने कर्मचारियों का 1 जनवरी 2020 से 1 जुलाई 2021 तक डी.ए. एवं अन्य भत्ता रोक दिया गया दूसरी तरफ अधिकारी अपने कर्मचारियों का 3 दिन का वेतन बिना सहमति लिए कांट कर मुख्यमंत्री राहत कोष में डाल दिया गया ।जो कर्मचारियों के साथ विश्वासघात किया गया है।
Comments
Post a Comment