Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2020

03 जुलाई तक गन्ना मूल्य एंव गन्ना कमीशन किसानों का भुगतान किया जाय

विशेष संवाददाता पंकज उपाध्याय बस्ती बस्ती 29 जून , जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी चीनी मिल प्रबन्धको को 03 जुलाई तक गन्ना मूल्य एंव गन्ना कमीशन किसानों को भुगतान कर अवगत कराने का निर्देश दिया है। कैम्प कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने पाया कि वर्ष 19-20 में अभी तक 62974 लाख रूपये के सापेक्ष 39625 लाख रूपये गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया है जो कि 63 प्रतिशत है। समीक्षा में उन्होने पाया कि बलरामपुर चीनी मिल द्वारा 29655 लाख रूपये का गन्ना मूल्य भुगतान कर 83 प्रतिशत भुगतान किया गया है। मुण्डेरवा चीनी मिल द्वारा 8361 लाख रूपये का भुगतान किया गया है जो कुल गन्ना मूल्य का 60 प्रतिशत है। रूधौली चीनी मिल द्वारा मात्र 1608 लाख रूपये का भुगतान किया गया है जो मात्र 12 प्रतिशत है। बैठक में गन्ना विकास अंशदान की समीक्षा में उन्होने पाया कि कुल 1090 के सापेक्ष 616 लाख का भुगतान किया गया है, जो कि 56 प्रतिशत है। जिलाधिकारी ने तीनों चीनी मिलों को 03 जुलाई तक अधिकतम गन्ना मूल्य एवं अंशदान का भुगतान करने का निर्देश दिया है। बैठक का संचालन जिला गन्ना अधिकारी रंजीत कुमार निराला ने किया। इसमें...

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी विभाग टीम भावना से काम करें

संवाददाता शशिकांत उपध्याय बस्ती बस्ती 27 जून 2020 , विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी विभाग टीम भावना से काम करें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिये है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अभियान की तैयारी बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि सभी विभाग तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी 28 की शाम तक माईक्रोप्लान जमा कर दें।  उन्होने निर्देश दिया कि पिछले वर्षो में संचालित इस अभियान में पायी गयी कमियों तथा डब्लूएचओ यूनिसेफ तथा पाथ संस्था द्वारा दिये गये सुझावों को सम्मिलित करते हुए माईक्रोप्लान तैयार किया जायेंगा। उन्होने कहा कि सभी एमओआईसी पिछले अभियान में निष्क्रिय पायी गयी आशाओं को चेतावनी पत्र जारी करें। उन्होने निर्देश दिया कि ब्लाक स्तर पर समन्वय समिति गठित की जाय। अभियान के दौरान कार्य करने वाले कर्मचारियों की कार्यशाला आयोजित कर ट्रेनिंग करायी जाय। शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान इस अभियान के नोडल बनाये गये है। इसलिए उनकी भी कार्यशाला आयोजित कर जानकारी दी जाय।  उन्होने निर्देश दिया है कि प्रत्येक एमओआईसी निज...

गोरखपुर जनपद के उरुवा व  कैंपियरगंज के 9 गांव सील ग्रामीणों में दहशत

संवाददाता आई.सी.पी.एन सिंह सोलंकी गोरखपुर   गोरखपुर :- उरूवा व  कैंपियरगंज इलाके में 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल प्रशासन ने संबंधित गांव को सील कर दिया ब्यूरो चीफ गोरखपुर मंडल के अनुसार पी एच सी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ जे.पी. त्रिपाठी ने रानीपुर,केडिया,मछुई, बुधनापार, पहाड़पुर, कुड़ही, मेडरी गांव में 9 लोगों के पाजिटिव होने की पुष्टि की इसके बाद प्रशासन ने इन गांवों को सील कर दिया । संबंधित परिवार के लोगों को क्वारंटीन करने के साथ गांवो को सैनिटाइज भी कराया गया। कोरोना से प्रभावित लोग मुंबई, दिल्ली आदि जगहों से आए हैं। कैंपियरगंज इलाके के लक्ष्मीपुर प्रथम में तीन और अलगटपुर में एक व्यक्ति के कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद एस.डी.एम अरुण कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह ने दोनों गांव को सील करवा दिया है। एस.डी.एम ने बताया कि चारों पॉजिटिव के संपर्क में लगभग 30 लोग आए हैं। उनकी भी जांच कराई जायेगी।  

चोटिल गाय का जिम्मेदार कौन ?

  संवाददाता रानू देवी बस्ती   बस्ती जिले के विकासखण्ड परशुरामपुर के अंतर्गत ग्राम सभा रायपुर में प्रभु वर्मा के दुकान के सामने दिनांक 25/6/2020 को बाइक सवार ने गाय को टक्कर मारी और गाय की कमर पे चोट लगने से जमीन पर गिर पड़ी, उठने में असमर्थ हो गयी तब लोगों ने डायल नंबर 112 पर सूचना दिया, तत्काल  पुलिस पहुची। पुलिस ने पशु चिकित्सक को सूचना दिया तुरन्त डाक्टर आए। डाक्टर ने चोटिल गाय का इलाज किया दवा दिया, और ग्रामप्रधान को सूचित को सूचित करते हुए चले गए , आज भी गाय अपने उसी स्थान पर पड़ी है ध्यान देने योग्य बात यह है कि जनता द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया, पुलिस द्वारा चिकित्सक को सूचना दी गई चिकित्सक के द्वारा ग्राम प्रधान को फिर भी गाय समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर पड़ी है l

विदेश में फंसे शिवम मिश्रा को बस्ती लाने का संघर्ष करते- समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह

संवाददाता शशि कांत उपाध्याय बस्ती यू पी हैंडबाल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने सूबे के खेल निदेशक डॉ आर पी सिंह तथा ओलंपिक संघ के प्रदेशीय महासचिव श्री आनंदेश्वर पाण्डेय से मिलकर बैडमिंटन खिलाड़ी शिवम मिश्रा को भारत लाने सम्बन्धी माँगपत्र सौपा। खेल निदेशक ने इस संदर्भ में वस्तु स्थिति से सरकार को अवगत कराने का आश्वासन दिया है जबकि यू पी ओलम्पिक संघ के महासचिव आनंदेश्वर पाण्डेय ने आश्वस्त किया कि निजी स्तर पर आर्थिक सहयोग कराने का प्रयास करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए राना दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि खेल भवन में विभागीय डायरेक्टर से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी गयी। उन्होंने सकारात्मक रुख अख्तियार करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ाने शुरू होने के बाद सार्थक प्रयास किया जाएगा। इसी तरह के डी सिंह बाबू स्टेडियम परिसर में ओलंपिक संघ के कैम्प कार्यालय पहुच श्री राना ने महासचिव आनंदेश्वर पाण्डेय को भी माँगपत्र देकर मदद की गुहार लगाई। विदित हो कि जिले का बैडमिंटन खिलाड़ी शिवम मिश्रा निजी व्यय पर एक माह की ट्रेनिंग के लिए 15 मार्च क...

जलशक्ति मंत्री ने लोलपुर विक्रमजोत तटबंध का लिया जायजा

    विक्रमजोत बस्ती प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डा महेन्द्र सिंह ने गुरुवार को निर्माणाधीन लोलपुर विक्रमजोत तटबंध का निरीक्षण किया । क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह के साथ करीब 5 बजकर 30 मिनट पर जिले की सीमा घघौवा पहुंचे जल शक्ति मंत्री ने बाढ़ खण्ड के अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन लोलपुर विक्रमजोत तट बन्ध पर पहुंच कर चल रहे कार्य की जानकारी ली व तटबंध जल्द पूरा कराने के निर्देश के साथ तटबंध पर पहुंचने के लिये रास्ते के निर्माण कराने का निर्देश जिलाधिकारी बस्ती को दिया ।क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह ने तटबंध विहीन गांव कल्याणपुर व भरथापुर के निवासियों की पीड़ा मंत्री से बताते हुये उनके विस्थापन का मुद्दा उठाया और उनके बाढ़ से बचाने के लिए व बचे हुए तटबंध निर्माण के लिये मांग की जिस पर मंत्री ने आश्वासन देेते हुये मौजूद अधिकारियों से बात कर तटबंध निर्माण में आ रही समस्या के तत्काल निदान की बात कही। वहीं समाजसेवी चंद्रमणि पाण्डेय ने गांव बचाने के लिये पुराने ठोकरों की मजबूती के साथ पक्के तटबंध की मांग की ।इस मौके पर जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन , पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीणा , ज्वा...

अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया बस्ती पुलिस ने

संवाददाता जितेंद्र कुमार बस्ती यू पी   पाँच अन्तर्जनपदीय असलहा तस्कर निर्माता गिरफ्तार भारी मात्रा में अवैध असलहा कारतूस व असलहा बनाने की फैक्ट्री बरामद पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीणा अपर पुलिस अधीक्षक पंकज क्षेत्राधिकारी हरैया प्रभारी निरीक्षक थाना परसरामपुर अशोक कुमार सिंह मय हमराही व स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार पाण्डेय मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बहद ग्राम बस्थनवां में एक घर में अवैध रुप संचालित असलहे की फैक्ट्री में अवैध शस्त्र बनाते व असलहा तस्करी करते हुए पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया 1. सुभाष लोहार पुत्र आशाराम निवासी बस्थनवां थाना परसरामपुर जनपद बस्ती  2. सुरेन्द्र वर्मा पुत्र सुर्जन वर्मा सा0 महुघाट थाना हर्रैया जनपद बस्ती  3. समय प्रसाद वर्मा उर्फ राजू वर्मा पुत्र स्व0 रामसवारे ग्राम दुबौली दूबे थाना छावनी जनपद बस्ती  4. शुभम पाठक पुत्र राघवराम पाठक निवासी साड़पुर थाना छावनी जनपद बस्ती  5. घनश्याम यादव उर्फ कुंजू यादव पुत्र रामचन्दर यादव सा0 कल्यानपुर थाना छावनी जनपद बस्ती   अभियुक्त सुभाष लोहार के कब्जे से 1.दो अदद देशी कट्टा 12 बोर व...

कोरोना वायरस का असर अभी कम नहीं हुआ है, हल्के में न ले- डॉ० राजशेखर

शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती बस्ती: परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक जिले के नोडल अधिकारी डॉ० राजशेखर ने कहा है कि कोरोना वायरस का असर अभी कम नहीं हुआ है। इसलिए कोई भी नागरिक इसे हल्के में न लें घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करें। उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान संचालित करने का अपील किया है। मंडलायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव ही एकमात्र उपाय है, क्योंकि अभी तक इसकी कोई दवा नहीं बनी है। उन्होंने कहा कि पिछले 05 दिनों में उन्होंने जिले के अस्पतालों का निरीक्षण किया है। कोरोना वायरस के प्रोटोकॉल के अनुसार व्यवस्था ठीक है, परंतु शहर और ग्रामीण क्षेत्र में प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है। वायरस अभी समाप्त नहीं हुआ है और लोग बिना मास्क के बाजारों में निकल रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि केवल मास्क का प्रयोग करने से ही वायरस का खतरा 40% तक कम हो जाता है। यदि मास्क नहीं है तो रुमाल या गमछा का प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने कह...

आवाहन द न्यू वायस संस्था ने लाइव के माध्यम से योगाभ्यास कराया

प्रतिमा शर्मा, संवाददाता योग सबसे लिए लाभदायक है। कोरोना जैसे संकट के समय में योग का महत्व तो और भी बढ़ गया है। आम हो या ख़ास, योग सब के साथ, योग कम्युनिटी, इमयूनिटी,यूनिटी तीनों के लिए अच्छा है, कारोनो संकट की स्थिति में योग का महत्व और बढ़ गया है। आवाहन द न्यू वायस एवं आयुष मंत्रालय से जुड़कर संस्था योग पर लगातार काम कर रही हैं, कोरोना काल में संस्था निःशुल्क फेसबुक लाइव से लोगों को जोड़ रही है, घर में  सुरक्षित रह कर योग सीखे और उसका अभ्यास करें, रोग और तनाव दूर करने के लिए योग करें, संस्था सचिव रंजना सिंह लगातार ग्रामीण एवं शहर में सोशल डिसटेसिग को ध्यान में रखते हुए ,योग के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए काम कर रही हैं, रोगों को भगाइए, प्रतिरोधक क्षमता बढाइए,जैसे मुहिम में जन जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है, योग प्रशिक्षक अर्चना सिंह के द्वारा लाकडाउन में लगातार योग एवं मेडिटेशन  कराया जा रहा है, योग कार्यक्रम में अबतक आन-लाइन लगभग 500 लोगों को योगाभ्यास कराया जा रहा है, जिसमें प्रतिभागी सूरज, रितिका, ओमकार, दक्ष,संजय अन्य लोग भी शामिल हुए।

बीजेपी के विधायक ने ही अपने पार्टी  के खिलाफ खोला मोर्चा पहुंचे हाईकोर्ट

जितेन्द्र कुमार, जिला अपराध संवाददाता, बस्ती बस्ती जिले के रुधौली विधानसभा बिधायक संजय प्रताप जायसवाल ने  अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है हम आपको बता दें कि बीजेपी विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव को भी लिखा था पत्र लोक निर्माण विभाग में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ लेकिन नहीं हुई कोई सुनवाई अपने ही सरकार में विधायक को जाना पड़ा हाईकोर्ट राजधानी लखनऊ के बेंच में दायर की जनहित याचिका मामले पर आज होगी  सुनवाई रुधौली से भानपुर मार्ग का ई टेंडरिंग के माध्यम से टेंडर हुआ जिसमें कुल 9 ठेकेदारों ने भाग लिया था जिसमें मैसर्स जितेंद्र सिंह को पात्र बनाया गया जिसमें विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने चिट्ठी के माध्यम से अवगत कराया है कि शासन  द्वारा निम्न तथ्यों को छुपाकर जितेंद्र सिंह को विभाग द्वारा पात्र घोषित कर दिया गया जिसमें काफी कमियां नजर आए जैसे ठेकेदार के द्वारा  मशीनरी के शपथ पत्र कॉलमो मे इनके द्वारा टीपर डंपर को स्वामित्व दिखाया गया है जबकि इनके द्वारा अपलोड किए गए मशीनरी पेपरों में डंपर के  किरायानामा का पेपर लगाया गया है जबकि एमबीडी म...

प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी, गन्ने के खेत में मिली प्रेमी की लाश, प्रेमिका गंभीर रूप से घायल

जितेंद्र कुमार, जिला अपराध संवाददाता, बस्ती बस्ती = जनपद के  थाना पैकोलिया के अंतर्गत ग्राम भानपुर गन्ने के खेत में लगे बिजली के तार से प्रेमी युगल झुलसे, प्रेमी की घटना स्थल पर मौत, युवती का जिला अस्पताल में चल रहा था इलाज हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर किया मेडिकल कॉलेज घटना से हतप्रभ युवक के परिजन  हत्या की आशंका जता रहे हैं। थाने से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी युगल क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में इंटरमीडिएट के छात्र थे। गुरुवार को भानपुर गांव में प्रेमी युगल को गन्ने के खेत में पड़े देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने को दिया। मौके पर पहुंची पैकोलिया पुलिस ने जब जाँच किया तो प्रेमी की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि प्रेमिका बेहोशी की हालत में पाई गई। पुलिस के मुताबिक थोड़ी देर बाद युवती को होश आया तो उसने बताया कि दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम संबंध था। उनका प्रेमी अरुण कुमार चौहान ग्राम कुुनगाई खुर्द का रहने वाला है, जबकि वह भानपुर की रहने वाली है। बुधवार की रात में उनके प्रेमी ने यह कहते हुए गन्ने के खेत में बुलाया था कि वह एक माह के लिए बाहर जा रहा है, आज ...

राना दिनेश प्रताप सिंह ने विदेश में फंसे बैडमिंटन खिलाड़ी शिवम मिश्रा को भारत लाने की मुहीम तेज की

शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती बस्ती। लॉकडाउन और कोरोना जैसे भीषण संकट के समय परिवार का एक साथ रहना बहुत आवश्यक है। केंद्र सरकार ने जब पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की थी तब अधिकांश भारतीय अपने घरों से दूर थे। इनमें हर वर्ग के लोग शामिल थे। समस्त राज्य सरकारों ने अपने-अपने स्तर पर अपने नागरिकों को वापस अपने राज्य में लाने का प्रयास किया है। जो भारत के नागरिक विदेशों में फंसे थे, उन्हें भी वापस लाने का काम केंद्र सरकार ने किया है। पर दुर्भाग्यवश इस समय बस्ती का एक लाल इंडोनेशिया में फंसा हुआ है। उसे वापस भारत लाने का प्रयास नहीं किया जा रहा। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय महासचिव व समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी शिवम मिश्रा को भारत वापस लाने की मुहिम तेज कर दिया है। उन्होंने आज प्रभारी खेल अधिकारी संजय शर्मा से मिलकर मांग किया कि लॉक डाउन के कारण इंडोनेशिया में फंसे शिवम को स्वदेश लाने की कार्यवाही में तेजी लाई जाए। राना ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन को पत्र लिखकर पह...

राजीव यादव के नेतृत्व में 5000 मास्क का वितरण किया गया

वीरेन्द्र पाण्डेय, संवाददाता, संतकबीरनगर कोरोना काल के संकट के समय सबसे अधिक समस्या निर्धन परिवारों को आ रही है. ऐसे में सभी ने अपने-अपने स्तर पर मदद की है. ऐसा ही एक सहयोग संत कबीर नगर के युवा सपा नेता राजीव यादव"किशन" ने किया है. इन्होंने कोरोना संकट काल में जिले के वार्ड नं 26 के विभन्न ग्राम पंचायत रतनपुर, हरपुर, बेलराई, भोगीपुर,भैंसही ,कुशहवा बाजार,धैपोखर, इटौव, अन्य में 5000 मास्क का वितरण किया, जिसमे इनके साथ समाजवादी कार्यकर्ता - दुर्गेश यादव , बृजेश यादव, पंजक शर्मा, सतीश यादव,कलेश यादव, संगर्ष गौतम, विकास यादव, राजन यादव, शिवकुमार विश्वकर्मा, शिवा यादव, सुभाष यादव, दीपू निषाद, विजय यादव ये लोग मौजूद रहे. संकट के समय यह माने नहीं रखता कि मदद कौन कर रहा है? इस समय कोरोना जैसी महामारी पूरी दुनिया को अपने घेरे में रख ली है. ऐसी दशा में जहाँ से भी मदद मिलें, उसकी सराहना करनी चाहिए. राजीव यादव के नेतृत्व में इन लोगों का योगदान सराहनीय है. राजनीतिक विचारधारों से ऊपर उठकर जो सहायता करें, वही मनुष्य कहलाने योग्य है. राजीव यादव ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने कई लोगों की मद...

कप्तानगंज भाजपा विधायक ने मास्क व सैनेटाइजर एवं पत्रक वितरण किया - सुनील पांडेय 

रूबल क्मला पुरी, संवाददाता, बस्ती बभनान: भाजपा विधायक कप्तानगंज सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ल ने बभनान नगर पंचायत के बूथ  संख्या 71 भटहा जंगल में घर घर जाकर जनसम्पर्क कर पत्रक, मास्क, और सेनिटाइजर वितरण कर लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति जागरुक किया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश व प्रदेश के लिए लिखित पत्र जनता तक पहुचाना और मोदी सरकार 02 के 01 वर्ष पूरे होने के कार्यो विचारो को बूथो तक पहुंचाये जाने का अभियान चलाया जा रहा है। विधायक ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए घर से निकलने के पहले मास्क व सैनेटाइजर का उपयोग करे एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना न भूले साथ में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मंडल अध्यक्ष गौर विजय कुमार गुप्ता एवं विधायक प्रतिनिधि सुनील पांडेय, राधेश्याम कमलापुरी ,कृष्णा कुमार चौरसिया,मोरार जी, शंभू गुप्ता, राजकुमार, आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 1662 किसानों को की गई क्षतिपूर्ति

शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती बस्ती: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बीमित किसानों को जनवरी एंव फरवरी माह में हुयी वर्षा एंव तेज हवाओं के कारण गेहॅू फसल के नुकसान के लिए 1662 किसानों को 15063802 रूपये की प्रतिपूर्ति उनके बैंक खातों में की गयी है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने किसानों से अपील किया है कि जिन किसानों ने फसल के नुकसान होने की सूचना बीमा कम्पनी या कृषि विभाग को दिया था और उन्हें प्रतिपूर्ति प्राप्त नही हुयी है तो वे तत्काल बीमा कम्पनी एवं कृषि विभाग को अपना प्रत्यावेदन प्रस्तुत करें। उन्होने बताया कि बहादुरपुर में 16 किसानों को रूपया 109107, बनकटी में 05 किसानों को रूपया 14219, बस्ती में 34 किसानों को रूपया 356396, दुबौलिया में 16 किसानों को रूपया 134603, गौर में 56 किसानों को रूपया 399663, हर्रैया में 25 किसानों को रूपया 205872, कप्तानगंज में 16 किसानो को रूपया 129343, कुदरहा में 03 किसानों को रूपया 32786, परसरामपुर में 24 किसानों को 155424, रामनगर में 255 किसानों को रूपया 2313606, रूधौली में 602 किसानों को 5791944, सल्टौआ गोपालपुर मे...

यूपीएसआरटीसी के एमडी व बस्ती जिले के नोडल अधिकारी डॉ. राजशेखर नें सर्किट हाउस में की बैठक

पंकज उपाध्याय, विशेष संवाददाता, बस्ती बस्ती। कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए शासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल का अनुपालन करने के लिए परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक एवं जिले के नोडल अधिकारी डाॅ0 राजशेखर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है। सर्किट हाउस सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने सभी 12 कोरोना मृतक का सोशल आडिट कराने का निर्देश दिया है।  उन्होने कहा कि नानकोविड अस्पतालों में आने वाले सभी मरीजों का ट्रीटमेन्ट करते समय सभी डाक्टर एवं स्टाफ सुरक्षा के मानको का अनुपालन करते हुए पीपी किट, मास्क, सेनेटाईजर का उपयोग करें। डाॅक्टर एवं स्टाफ की सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया जाय। उन्होने निर्देश दिया है कि सभी मरीजों का ट्रूनेट मशीन से जाॅच अवश्य करायी जाय। कोरोना के लक्षण वाले मरीजों का श्वाब लेकर जाॅच करायी जाय। उन्होने कहा कि निगरानी समितियों के माध्यम से प्रत्येक गाॅव में कोरोना के बारे में प्राप्त हो रही नयी जानकारियां उसके लक्षण के बारे में जानकारी दी जाय। निगरानी समितियों के माध्यम से ही बनकटी ब्लाक के पाॅच गाॅव में चलाये गये रैपिड सर्वे की तरह अन्य ग...

बस्ती पुलिस द्वारा 25 हजार रूपये का इनामिया पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार

जितेंद्र कुमार, जिला अपराध संवाददाता, बस्ती पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीणा के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 टीम,थाना छावनी एवं कप्तानगंज पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान दिनांक 15.06.2020 को मु0अ0स0 131/2020 धारा 302,387,147,148,149,506 भा0द0वि0 से संबंधित अभियुक्त शिवा पाठक उर्फ बाहुबली पुत्र लल्लू पाठक उर्फ बृजेश पाठक ग्राम डूहवा मिश्र थाना छावनी जनपद बस्ती योगेश धर दुबे उर्फ चिंगारी पुत्र राजेश धर दुबे ग्राम नगरा दुबे थाना हरैया जनपद बस्ती हाल पता बड़हर खुर्द थाना हरैया जनपद बस्ती  सनी रावत पुत्र कृष्ण कुमार रावत ग्राम गोवा में थाना छावनी जनपद बस्ती मोहन उर्फ मनमोहन मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा ग्राम डूहवा मिश्र थाना छावनी जनपद बस्ती  द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में अभियुक्त शिवा पाठक को गोली लगी, जिसे उसके उक्त साथियों के साथ रामरेखा नदी के किनारे ग्राम रेड़वल  के श्मशान घाट के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया । अभियुक्त गण के कब्जे से दो अदद तमंचा तथा 04 अदद जिंदा एवं 04 अदर खोखा कारतूस .315 बोर एवं एक मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना बरामद क...

गेहूं खरीद में लेखपाल तथा कानूनगो का भी सक्रिय सहयोग लिया जाए - जिलाधिकारी

शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती बस्ती: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने गेहूं की खरीद पर असंतोष व्यक्त किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि शासन द्वारा 30 जून तक गेहूं खरीद की तारीख बढ़ाई गई है, सभी क्रय एजेंसियां प्रयास करके लक्ष्य का 50% खरीद कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद में लेखपाल तथा कानूनगो का भी सक्रिय सहयोग लिया जाए तथा उनके माध्यम से किसानों को प्रेरित कर गेहूं खरीद कराई जाए। इस संबंध में उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। समीक्षा में उन्होंने पाया कि कुल 84500 मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष 29617 मीट्रिक टन खरीद की गई है। जो कुल लक्ष्य का 35% है। उन्होंने समीक्षा में पाया कि केवल खाद्य विभाग द्वारा प्रतिदिन 170 मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष 216 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा रही है। शेष पीसीएफ, यूपीपीसीयू तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा प्रतिदिन के लक्ष्य का खरीद नहीं किया जा रहा है, जो कि शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। पीसीएफ के 76 गेहूं खरीद केंद्रों द्वारा 40 हजार मीट्रिक टन लक्ष्य के साप...

जिलाधिकारी ने सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के अंतर्गत विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया

पंकज उपाध्याय, विशेष संवाददाता, बस्ती बस्ती: सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के अंतर्गत गैप को पूरा करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि विशेष भूमि अधयाप्ति अधिकारी को जो प्रकरण भूमि अधिग्रहण के लिए प्रेषित किए गए हैं, उसमें अगर किसी काश्तकार एवं किसान द्वारा आपसी सहमति के आधार पर बैनामा किया जा रहा है, तो उसके बनाने की कार्रवाई में संबंधित लेखपाल की गवाही अवश्य कराई जाए। उन्होंने कहा कि अवशेष रकबा का सामाजिक समाघात की कार्रवाई अभिलंब पूरा कराने के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया गया है। उन्होंने संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिया कि इस आशय का प्रमाण पत्र भी प्रेषित करें कि जिन नहरों पर भूमि क्रय कर ली गई है, उस पर नहर निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है तथा उस पर नहर विभाग का स्वामित्व प्राप्त हो गया है। बैठक में एडीएम रमेश चंद्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम हरैया प्रेम प्रकाश मीना, उप जिला अधिकारी सदर श्रीप्रकाश शुक्ला, तहसीलदार देवकीनंदन त्रिपाठी तथा विनोद कुमार अधिशासी अभियंता ...

तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, युवक की मौत

पंकज उपाध्याय, विशेष संवाददाता, बस्ती कलवारी, बस्ती  तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। कलवारी थानांतर्गत कुसौरा बाजार में रविवार दोपहर कलवारी से बस्ती जा रही बालू लदी ट्रक की चपेट में बाइक सवार 30 वर्षीय लालगंज थाना क्षेत्र का बैसिया कला निवासी ऋषि कपूर पुत्र राम वृक्ष यादव ट्रक को ओवरटेक करते समय हादसे का शिकार हो गया। बाजार के लोगों ने घटना की सूचना कलवारी पुलिस को दी। आनन फानन में घायल को कलवारी पुलिस ने जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर सपा नेता सिद्धार्थ सिंह भी मौके पर पहुंचे। घायल को अस्पताल पहुंचाने में मदद किया।

आवाहन दि न्यू वायस संस्था के कार्यक्रम में मंत्री स्वाती सिंह ने 500 परिवारों को राहत साम्रगी वितरित की  

कोरोना काल के संकट के समय सबसे अधिक समस्या निर्धन परिवारों को आ रही है. प्रधानमंत्री ने भी सभी से यथासंभव सहयोग करने की बात कही थी. इस संकट के समय सभी अपना योगदान दे भी रहे है. ऐसा ही एक सहयोग कल दिनांक 13 जून को भी किया गया. यह काम आवाहन दि न्यू वायस संस्था ने एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से सपेरो की बस्ती बंगाली खेड़ा, सरोजनी नगर, लखनऊ में विधवा महिलाओं, दिव्यांगों, प्रवासी मजदूरों, भूमिहीनों तथा जरुरतमंदों को चिन्हित करके 500 परिवारों को 10 किलो चावल, 5 किलो आटा, 2 किलो दाल, 1 लीटर तेल, 1 किलो नमक, 1 किलो राजमा, 1किलो चीनी, 1 पैकेट चाय पत्ती, 1 पैकेट मसाला, 3 साबनु , 2 सेनेटरी नैपकीन, 2 मास्क का वितरण किया गया. विधवा महिलाओं, विकलांगों तथा असहाय को खाद्य सामग्री का वितरण किया. मुख्य अतिथि स्वाती सिंह, मंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी असहाय लोगों को राशन किट का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया. सभी लोगों का हाथ सेनेटाइज करा दिया गया था तथा लोगों को घरों में रहने, बिना जरुरत घर से न निकलने तथा 20 सेकेण्ड तक हाथ को साबुन से धुलने को लेकर जागरुक किया गया. इस कार्यक्रम में...

मनरेगा के तहत 157294 श्रमिकों को काम मिला - जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन

पंकज उपाध्याय, विशेष संवाददाता, बस्ती बस्ती: महात्मा गांधी रोजगार गारन्टी (मनरेगा) योजना के अंतर्गत जिले के 1235 ग्राम पंचायतों में से 1221 में कार्य चल रहे हैं। इसमें 157294 श्रमिकों को काम मिला है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 160022 श्रमिकों को रोजगार देने का लक्ष्य है। प्रति ग्राम पंचायत औसतन 127.36 कामगारों को कार्य दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बहादुरपुर के सभी 91, कप्तानगंज के सभी 63, गौर के सभी 111, सल्टौआ गोपालपुर के सभी 99, बस्ती सदर के सभी 107, दुबौलिया के सभी 63, बनकटी के सभी 92 तथा रुदौली ब्लॉक के सभी 75 ग्राम पंचायतों में कार्य चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरैया ब्लाक के 92 में से 89, रामनगर के 91 में से 90, कुदरहा के 78में से 77, विक्रमजोत के 79 में से 77, साऊघाट के 87 में से 84, परसरामपुर के 107 में से 103 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अंतर्गत कार्य चल रहा है। शेष 14 गांव में कार्य प्रारंभ कराने के लिए संबंधित बीडीओ को निर्देश जारी किए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि श्रमिकों को कार्य देने का प्रतिदिन का लक्ष्य पूरा करने ...

नोडल अधिकारी की उपस्थिति में ही दुकानदार करेंगे खाद्यान्न वितरण - जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन

शशिकांत उपाध्याय, बस्ती बस्ती: शासन के निर्देशानुसार अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के कार्ड धारक, मनरेगा जॉब कार्ड धारक, नगरी क्षेत्र के दैनिक मजदूर, श्रम विभाग के पंजीकृत श्रमिक को नि:शुल्क खाद्यान्न तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अतिरिक्त निशुल्क चावल का वितरण द्वितीय चक्र में 20 जून से 30 जून तक कराया जाएगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है उन्होंने बताया कि इस दौरान जनपद के सभी अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र में न्याय पंचायतवार व  नगरी क्षेत्र में दुकानवार नोडल नामित किया गया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि शासन के निर्देशानुसार खाद्यान्न वितरण नोडल अधिकारी की उपस्थिति में ही दुकानदार करेंगे। इसके लिए दुकानवार कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है। उन्होंने बताया कि खाद्यान्न वितरण को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए समस्त नोडल अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए तहसीलवार बैठक कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 जून को सभी तहसीलों पर तहसील सभागार में नोडल अधिकारियों की बैठक 11बजे से होगी तहसील सदर में इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी स्वयं करेंगे। हरैया त...

बस्ती थाना वाल्टरगंज पुलिस द्वारा प्रमिला हत्याकांड का किया गया खुलासा

जितेंद्र कुमार, जिला अपराध संवाददाता, बस्ती दिनांक 03.06.2020 को वादी शिवसरन पुत्र स्व0 सन्तू साकिन चौरा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती ने लिखित सूचना दिया कि उसकी लड़की प्रमिला की लाश गांव के पूरब की तरफ सिवान मे पड़ी है। पोस्ट मार्टम करा दिया जाय ताकि मृत्यु का सही पता चल सके। इस सूचना पर शव का पंचयतनामा कर पोस्ट मार्टम कराया गया। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट मे गला दबाकर हत्या करने की बात आयी तो अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया । विवेचना से यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतका (प्रमिला) की दो शादियां हुई थी। पहली शादी मे गवना जाने से मना कर दिया, जिससे शादी टूट गयी। फिर उसके परिजन दूसरी शादी किये जिसमे मृतका अपने ससुराल 2 से 3 माह तक रही। उसका एक 5 वर्ष का बच्चा भी है। मृतका अपनी दूसरी शादी से भी नाखुस थी वह अपने ससुराल नही जाती थी। उसके भाई ससुराल जाने की बात करते थे तो वह झगड़ा आदि करने के लिए उतारू हो जाती थी। दिनांक 02.6.2020 को रात 10.15 बजे मृतका के मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। रात को अज्ञात व्यक्ति से बात करने की बात को लेकर उसके भाई श्रीनिवास ने कहा-सुनी मे उसका मु...

3 महीने की बच्ची मिली लावारिस हाल में मां की ममता पर उठा सवाल

संवाददाता  जितेंद्र कुमार बस्ती यू पी  एक मां 9 मही ने अपने बच्चे को कोख में रखने के बाद कलेजे के टुकड़े को क्यों और कैसे फेंक देती है यह आज तक समझ में नहीं आया ऐसा ही एक घटना आर्यभट्टा लावारिस हाल में ढाई माह के बच्चे को सड़क के किनारे छोड़ गई है मां स्थानीय पुलिस बनी तारणहार आपको बताते चलें की ग्राम परसहज्जाम के रंगीलाल,दयाराम द्वारा सूचना दी गयी कि चौकी खझौला थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसाहज्जाम में NH 28 के किनारे लगभग 2-3 महीने की बच्ची मिली है उक्त सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी खझौला योगेश कुमार सिंह मय टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर बच्ची को जिला अस्पताल बस्ती इलाज हेतु ले जाया गया तथा चाइल्ड लाइन को 1098 पर सूचना दिया गया। बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहाँ पर चाइल्ड लाइन के सदस्य प्रियंका चौधरी, चन्दन शर्मा आये और बच्ची को अपनी देखरेख में ले लिए है। जनता के लोगो द्वारा बस्ती पुलिस के इस सराहनीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।

लावारिस हाल में मिली 3 महीने की बच्ची

जितेन्द्र कुमार, जिला अपराध संवाददाता, बस्ती एक मां 9 महीने अपने बच्चे को कोख में रखने के बाद कलेजे के टुकड़े को क्यों और कैसे फेंक देती है यह आज तक समझ में नहीं आया ऐसा ही एक घटना आर्यभट्टा लावारिस हाल में ढाई माह के बच्चे को सड़क के किनारे छोड़ गई है मां स्थानीय पुलिस बनी तारणहार आपको बताते चलें की ग्राम परसहज्जाम के गीलाल,दयाराम द्वारा सूचना दी गयी कि चौकी खझौला थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती क्षेत्र अंतर्गत ग्राम  परसाहज्जाम में NH 28 के किनारे लगभग 2-3 महीने की बच्ची मिली है उक्त सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी खझौला योगेश कुमार सिंह टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर बच्ची को जिला अस्पताल बस्ती इलाज हेतु ले जाया गया तथा चाइल्ड लाइन को 1098 पर सूचना दिया गया। बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहाँ पर चाइल्ड लाइन के सदस्य प्रियंका चौधरी, चन्दन शर्मा आये और बच्ची को अपनी देखरेख में ले लिए है।  जनता के लोगो द्वारा बस्ती पुलिस के इस सराहनीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।

बस्ती के पैकोलिया पुलिस का सराहनीय कार्य, 01 वर्ष पूर्व गायब बच्चे को परिवार से मिलाया 

रूबल कमलापूरी, संवाददाता, बस्ती  बभनान:थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा 1 वर्ष पूर्व गायब  नाबालिक बालक को किया बरामद एक वर्ष पूर्व गायब नाबालिग बालक को पैकोलिया पुलिस ने परिजनों को सौपा तो घर मे आई खुशियां नाबालिग बच्चे के मिलते ही परिजनों ने बस्ती जनपद के पुलिस अधिकारियों की प्रशंसा और इस नेक कार्य के लिए थाना पैकोलिया प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा को दिया धन्यवाद पूरी घटना एक वर्ष पूर्व की है जहां रामकरन निवासी खरथुआ ने पैकोलिया पुलिस को एक वर्ष पूर्व तहरीर दिया था की हमारा नाबालिग नाती अमित जो ननिहाल आया था और कही गायब हो गया है इस पर पैकोलिया पुलिस ने गुमशुदा का मुकदमा पंजीकृत नाबालिग बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी एक वर्ष बाद पैकोलिया पुलिस  को बडी सफलता हाथ आयी जब वह नाबालिग बच्चे अमित को खोज निकाला पैकोलिया पुलिस ने बताया की बच्चा डीसीएम पकड कर खुसरूपुर पटना चला गया था वहा इस बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौप दिया गया नाबालिग बच्चे को मिलने से परिजनों ने बस्ती पुलिस के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।

सिलाई केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन किया

विशेष संवाददाता पंकज उपाध्याय बस्ती   जिलाधिकारी आशु तोष निरंजन ने ब्लाक सदर में बेसिक शिक्षा परिषद के प्राईमरी एवं उच्च प्राईमरी स्कूलों में पढने वाले लगभग 02 लाख बच्चों के लिए ड्रेस तैयार करने के लिए सिलाई केन्द्र का फीता काटकर उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लिए गये निर्णय के अनुपालन में अब छात्र-छात्राओं की ड्रेस स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सिली जायेंगी।उन्होने कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा को दो ड्रेस दी जायेंगी। शासन द्वारा प्रत्येक छात्र-छात्रा पर ड्रेस के लिए अधिकतम 600 रूपया निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार की जा रही ड्रेस की गुणवत्ता अच्छी होगी तथा उन्हें इस काम का अच्छा लाभ भी मिलेगा।उन्होने कहा कि सरकार के इस निर्णय से सिलाई, कढाई वाली महिलाओं को अपने जिले में ही रोजगार मिलेगा। कुछ समूहों द्वारा इसमें लगने वाला सामान कालर, बटन, धागा, स्तर आदि समानो की आपूर्ति की जायेंगी। इससे प्रवासी कामगारों को काम मिल सकेंगा।उन्होने कहा कि आगामी 01 माह में दो लाख बच्चों की ड्रेस का काम पूरा कर लिया जाय। उन्हो...

कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन की अवधि में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के पिछड़ने पर असंतोष व्यक्त किया

 संवाददाता शशि कांत उपाध्याय बस्ती बस्ती 11,  जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन की अवधि में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के पिछड़ने पर असंतोष व्यक्त किया है। उन्होने कहा है कि सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने स्तर पर योजनाओं की समीक्षा करें तथा उसमें तेजी लाने के लिए कार्यवाही करें। वे कलेक्टेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण तमाम स्वास्थ्य कर्मचारियों की विभिन्न स्थानों पर डियूटी लगायी गयी थी। सीएमओं इसका पुनः आकलन कर लें तथा आवश्यकतानुसार कर्मचारियों को रोककर शेष को मूल तैनाती पर वापस करें।                 उल्लेखनीय है कि प्रभारी चिकित्साधिकारियों ने अपने वीपीएम, डाटा इंट्री आपरेटर को अनयंत्र डियूटी पर लगाये जाने तथा आशाओं को कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम में लगे रहने के कारण योजनाओं में पिछड़ने का कारण बताया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि फील्ड में तैनात प्रत्येक कर्मचारी का साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित करें तथा बुद्धवार को समीक्षा कर योजनाओ...

नाबालिग दलित युवती के साथ हुआ गैंगरेप चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जिला अपराध संवाददाता जितेन्द्र कुमार बस्ती  बस्‍ती = रूधौली थाना क्षेत्र में बताया जाता है कि कक्षा आठ में पढ़ने वाली एक 13 वर्षीय लड़की से गैंगरेप करने के बाद गांव के बगीचे में चारों दरिंदे छोड़कर फरार हो गए ।  बुधवार को भोर में गांव के बाहर बागीचे में बेहोशी की हालत में मिली। पीड़िता अपने नाना के घर रहती थी नाना की तहरीर पर रुधौली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रेप और पाक्सो एक्ट एवं sc-st के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया है। जाच कर रहे क्षेत्राधिकारी रुधौली जनार्दन दूबे ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है। रूधौौली थाना क्षेत्र के एक गांव में नाना के यहां रहने वाली तेरह वर्षीय छात्रा कक्षा आठ में पढ़ती है। मंगलवार की रात उसे बिस्तर से गायब देख परिजनों ने अगल-बगल तलाश किया लेकिन वह नहीं मिली। बुधवार को भोर में चार बजे गांव के बाहर बाग में बेहोश मिली। होश में आने पर परिजनों को बताया कि वह शौच के लिए निकली थी। रास्ते में गांव के चार लोग जबरन उसे उठा ले गए।  जबकि चर्चाएं अन्य तरह की भी गांव में हो रहे हैं कि जिस लड़की का रेप हुआ है...

पैकोलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा गाँजा तस्कर 

संवाददाता रूबल कमलापूरी बस्ती  बभनान: पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के नेतृत्व में गाँजा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे पैकोलिया थाना के प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र ने टीम के साथ किया गिरफ्तार पुलिस ने तस्कर शिवपूजन गुप्ता को किया गिरफ्तार पुलिस ने तस्कर के पास से 1 किलो 200 ग्राम गाँजा किया बरामद गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- SHO शिवाकांत मिश्रा-उपनिरीक्षक उमाशंकर त्रिपाठी-का०अभिषेक सिंह-का०शिव कुमार यादव-का०सत्येंद्र यादव- का०गिरजा शंकर वर्मा रहे।

शहरी आवासीय योजना पर कसा जा रहा सिकंजा - एसडीएम 

संवाददाता रूबल कमला पुरी बस्ती यू पी बभनान: आदर्श नगर पंचायत बभनान में प्रधानमंत्री शहरी आवास एवंआसरा आवास में हो रही धोखाधड़ी में कसा जा रहा है सिकंजा अपात्रो को लाभ दिलाने का सामने आया मामला नगर पंचायत बभनान में आवास योजना में भ्रष्टाचार का हल्लाबोल हैं पहले ही जांच में 244 अपात्रो को 50- 50 हजार रुपये की पहली किस्त देने के मामले में अभी ठंडा नही है जिसमे इधर बड़ी कार्यवाही लटकी है वहीं 680 आवसो का मामला डीपीआर बनकर भेजा गया है खामिया मिलने पर ज्वांइट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने एसडीएम हर्रैया अनुपम मिश्रा के अगुवाई में 12 सदस्यीय टीम जांच का गठन किया गया है घर घर जा कर किया जा रहा जांच सत्यापन शुरू होने पर सभासदो के चहेते परिवारो का नाम भी जुड़वाया जा रहा था दर्जनो अपात्रो द्वारा स्वयं कहा कि आवास हमे नही दिया जाए एसडीएम ने कहा कि जांच रिपोर्ट पूरी कर उच्चाधिकारी तक पहुँचाया जाएगा एवं उन्हीं के निर्देश पर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाएगा।

मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया है कि कपिलवस्तु तथा मगहर का पर्यटन विकास कार्य आगामी दो माह में पूरा करें

विशेष संवाददाता पंकज उपाध्याय बस्ती    मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने निर्देश दिया है कि कपिलवस्तु तथा मगहर का पर्यटन विकास कार्य आगामी दो माह में पूरा करें । वे आयुक्त सभागार में क्षेत्रीय पर्यटन के लिये कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे थे । उन्होने कहा कि भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के स्वदेश दर्शन योजना के अन्तर्गत कपिलवस्तु का पर्यटन विकास किया जा रहा है ।समीक्षा मे उन्होनें पाया कि कपिलवस्तु परियोजना का कुल 66 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। यह परियोजना वर्ष 2017-18 मे स्वीकृत हुयी थी। इसके अन्तर्गत कपिलवस्तु में बुद्धा थीम पार्क, यात्री सहायता केन्द्र, सोलर लाइट, हेलीपैड, गेस्ट हाउस, वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, पार्क, सी.सी.टी.वी. कैमरा, पेयजल व्यवस्था, वाई-फाई, आदि कार्य कराया जाना है। पूरे क्षेत्र मे इन्टरलाकिंग करायी जायेगी।जनपद संत कबीर नगर के कबीर निर्वाण स्थली, मगहर में बाउण्ड्रीवाल, कैपैएरिया, ट्वायलेट ब्लाक, पाथवे, प्रदर्शनी केन्द्र एवं गैलरी, इण्टरप्रिटेशन सेंटर, सोलर लाइट, लाइट एण्ड साउण्ड शो, टेलीफोन बूंथ एवं पार्क का निर्माण कराया जाना है। यहां पर भी 75 प्र...

पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष कुमार ने किया फायर स्टेशन हर्रैया का औचक निरीक्षण

जिला अपराध संवाददाता, जितेंद्र कुमार बस्तीयू पी पुलिस महानिरीक्षक  बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा फायर सर्विस स्टेशन हर्रैया का निरीक्षण किया गया। इस दौरान वैश्विक महामारी कोविड-19 के सम्बंध में विभिन्न हॉट स्पॉटों, थाना व तहसील क्षेत्रों  में  कीटनाशक दवाइयों छिड़काव के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया तथा  फायर सर्विस स्टेशन के कार्यालय व आवासीय परिसर की साफ-सफाई, वाहनों के रख-रखाव तथा उनकी क्षमता के सम्बन्ध मे तथा यूआईडी रजिस्टर की जानकारी प्राप्त की गयी एवं  मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा जनपद में उपलब्ध अग्निशमन वाहनों मशीनों, अग्निशमन केन्द्रवार जीव रक्षा कार्यों तथा अग्निकाण्डों व बचाव कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया। महोदय  द्वारा फायर सर्विस परिसर की साफ-सफाई, कार्यालय में अभिलेखों एवं वाहनों के रख-रखाव के सम्बन्ध में संतोष व्यक्त किया गया। रिस्पांस टाइम रजिस्टर अद्यावधिक कर प्रति सप्ताह प्रस्तुत किये जाने, आपरेशन के दौरान जीवन रक्षा उपकरण धारण करने एवं 101 नम्बर के प्रभावी क्रियान्वन हेतु निर्देशित किया गया।

सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया संदीप बंसल का जन्मदिन - कमलापुरी 

संवाददाता रूबल कमलापुरी, बभनान, बस्ती  बस्ती। अखिल भारतीय उघोग व्यापार मंडल बस्ती मंडल में व्यापारियों के साथ 9 जून को सेवा संकल्प दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के जन्मदिवस पर हम सभी व्यापारी बंधु सेवा संकल्प दिवस के रूप में केक काटकर मनाया गया. संदीप बंसल का जन्मदिवस जिला प्रभारी के आवास पर कार्यक्रम केक काटकर मनाया गया, जिसमें मुख्य रुप से बस्ती मंडल के राधेश्याम कमलापुरी बस्ती मंडल प्रभारी एवं आशीष उर्फ कल्लू बाबा जिला प्रभारी के आवास राजा बाजार पुरानी बस्ती में व्यापारी नेता एवं व्यापारियों के साथ मिलकर जन्मदिन मनाया गया उपस्थित व्यापारी अजीत, अफजल ,भोला यादव, मोनू अनिकेत चौधरी, बाबू गोसाई, नंदू लाला, दीपक गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। 

टीम भावना से करें काम - जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन

रानू देवी, संवाददाता बस्ती  बस्ती। कृषि एंव उससे जुड़े हुए अन्य विभाग टीम भावना से काम करते हुए किसानों को सभी कृषि निवेश-खाद, बीज, दवा, यंत्र-समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिये है। वे कलेक्ट्रेट सभागार में वर्ष 2020-21 की खरीफ अभियान की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने कहा कि रवी अभियान में लक्ष्य के अनुसार पूर्ति की गयी है। यह संतोष की बात है। उन्होने कहा कि बेहद परिणाम के लिए यह आवश्यक है कि हम पुरानी गलतियों को न दोहराये। क्षेत्र में मांग के अनुसार कृषि निवेशो की उपलब्धता सुनिश्चित कराये। इसके लिए आवश्यक है कि क्षेत्रवार मांग और आपूर्ति की सही जानकारी उपलब्ध हो। इसके लिए उन्होने उप निदेशक कृषि की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है, जिसमें जिला कृषि अधिकारी तथा सहायक निबन्धक सहकारिता सदस्य नामित किये गये है। यह समिति एक सप्ताह में मांग और आपूर्ति का अध्ययन कर अपना सुझाव देंगी। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस में लाकडाउन के कारण किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का अभियान रूक गया था। इसके अन्तर्गत किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी सभी किसानों को क...

मनरेगा में बस्ती का प्रदेश में पहला स्थान

शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता बस्ती  बस्ती। महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना (मनरेगा) के अन्तर्गत कुल 149362 जाबकार्ड धारक श्रमिको को काम उपलब्ध कराकर जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर चल रहा है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने कहा कि वर्तमान में 5010 कार्य चल रहे है। उन्होने बताया कि 1235 ग्राम पंचायतों में से 1215 ग्राम पंचायतों में 149362 श्रमिको को कार्य उपलब्ध कराया गया तथा इस मद में रू0 27.20 करोड़ भुगतान किया गया है। उन्होने बताया कि 20151 प्रवासी कामगारों को कार्य उपलब्ध कराया गया है। उन्होने बताया कि 15863 प्रवासी कामगारों को जाबकार्ड उपलब्ध कराया गया है तथा 6152 पूर्व निर्गत जाबकार्डो से प्रवासी व्यक्तियों को जोड़ा गया है। जिले में कुल 2.92 लाख सक्रिय जाबकार्ड धारक है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में औसतन 120.94 श्रमिक कार्यरत है। उन्होने बताया कि अब तक कुल 1374420 मानव दिवस सृजित किए गये है जबकि लक्ष्य 1396715 था। इस प्रकार लक्ष्य का 98.40 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गयी है। उन्होने बताया कि 08 मई 2020 से 27.20 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है...

गायघाट में नर्सरी का जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने किया निरीक्षण

विशेष संवाददाता, पंकज उपाध्याय बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने वन विभाग की सदर विकास क्षेत्र के गायघाट स्थित नर्सरी का निरीक्षण किया। यहाँ सागौन, आम, अमरूद, सहजन, शीसम, गुटेल आदि के पौधे रोपित है। उल्लेखनीय है कि 01 से 07 जुलाई तक वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत जिले में कुुल 27 लाख पौधे रोपे जायेंगे। डीएफओ नवीन कुमार ने बताया कि जिले में कुल 22 नर्सरी है, जिसमें लगभग 41 लाख पौधे उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार वृक्षारोपण अभियान में सभी 27 लाख पौधे वन विभाग निःशुल्क उपलब्ध करायेगा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग को आवश्यकतानुसार पौधो की आपूर्ति के लिए प्रत्येक नर्सरी से संबद्ध कर दिया जाये ताकि वे समय से पौधे प्राप्त कर लें। उन्होंने उपायुक्त मनरेगा इन्द्रपाल सिंह को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतों में पौधे लगाने के लिए उन्हें भी नजदीक की नर्सरी से संबद्ध कर दें। निरीक्षण के दौरान एसडीओ संजय, कमलेश तिवारी, एस.के. प्रजापति उपस्थित रहे।

भाई ने भाई को मौत के घाट उतारा

जिला अपराध संवाददाता, जितेंद्र कुमार बस्ती = नगर थाना क्षेत्र के सिसवारी खुर्द गाव में शराब के नशे में गाली गलौज देने पर बड़े भाई को छोटे भाई ने कुदाल की बेट से पीट पीट कर मार डाला। नगर थाना क्षेत्र के सिसवारी खुर्द के हनुमान यादव सोमवार की रात करीब 8 बजे शराब पीकर घर आए और परिवार के लोगों के लोगो को गाली देना शुरू हो गए। परिवर के मना करने पर जब वह नहीं माने तो उनके छोटे भाई रामवृक्ष पुत्र रामकिशोर ने कुदाल के बेट से उनके सिर पर वार कर दिया। जिससे उनका सिर फट गया और मौके पर ही मौत हो गई। मौत के बाद रामबृक्ष फरार हो गया। गांव के लोगों ने नगर पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर हत्यारोपित रामवृक्ष की तलाश में जुट गई। मौके पर मौजूद नगर थाने के एसआइ चंद्रकात पाडेय ने बताया कि शव पुलिस के कब्जे है। आरोपित रामबृक्ष पर मुकदमे की कार्रवाई की जा रही। घटना स्थल का एसपी हेमराज मीणा ने निरीक्षण किया।

 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

जिला अपराध संवाददाता जितेन्द्र कुमार बस्ती  पुलिस अधीक्षक बस्ती के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी रूधौली जनार्दन दूबे के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सोनहा राजेश कुमार मिश्र व उ0नि0 राज कुमार पाण्डेय प्रभारी स्वाट मय टीम मय पुलिस बल द्वारा दिनांक08/06/20 को मु0अ0सं0 93/20 धारा 304 IPC थाना सोनहा जनपद बस्ती की घटना का खुलासा करते हुए वांछित अभियुक्त हरि प्रसाद पुत्र राम सरन थाना सोनहा जनपद बस्ती को दसिया रोड पर मुडबरा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।              

सीएम योगी आदित्यनाथ अचानक पहुंचे बस्ती

  संवाददाता जितेन्द्र कुमार बस्ती यू पी  ब स्ती = प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रवासी कामगारों को सेवायोजन एवं रोजगार उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिकारीगण बैंक से समन्वय स्थापित करके अधिक से अधिक कामगारों को रोजगार उपलब्ध करायें। वे पुलिस लाईन सभागार में अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि कोरोना रहेंगा और हमें इसके साथ ही इससे बचाव करते हुए कार्यो को आगे बढाना है।            उन्होने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की सभी रोजगारपरक योजनाओं को मिलाकर आगामी 06 माह के लिए कार्य योजना तैयार करें।            उन्होने कहा कि 08 जून से प्रदेश में सभी गतिविधिया शुरू हो जायेंगी। कल से होटल, धर्म स्थल, माल आदि खुलने लगेंगे। इस दौरान मास्क लगाने की अनिवार्यता होगी। सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना होगा। इसके लिए पुलिस विभाग को अधिक सक्रिय होना पड़ेगा।             उन्होने कहा कि जिले में 98000 से अधिक प्रवासी आये है। इनमें भी कोरोना का ...

भाजपा जिला अध्यक्ष महेश शुक्ल के निर्देश पर मास्क सेनेटाइजर वितरण किया - विजय गुप्ता 

संवाददाता रुबल कमलापुरी बभनान बस्ती यू पी  बभनान : भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल द्वारा उपलब्ध मास्क सैनेटाईजर्स वितरण किया गया। प्र धानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ पत्रक सहित अपने भाजपा मण्डल गौर मे अपने सभी कार्यकर्ताओ पदाधिकारियों सभी सेक्टर प्रमुखो सहित सभी लोगो को दिया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष गौर विजय कुमार गुप्ता व राजेश कमलापुरी महामंत्री भाजपा मण्डल गौर व भाजपा जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ बस्ती राधेश्याम कमलापुरी जी एवं गौर मंडल के सभी सेक्टर प्रमुख के मौजूदगी में लालचंद निषाद, त्रिभवन यादव, कृष्ण कुमार तिवारी, सत्य प्रकाश, चक्रधर , नरेन्द्र मिश्रा, मिश्री लाल गुप्ता, चन्द्र प्रकाश, दिलीप सिंह, संतोष शुक्ला, अनुपम पांडेय, राजमंगल सिंह, रवि तिवारी, अनिल सोनी, रामतीरथ राजभर, अमन शुक्ला, भगवती मौर्या, श्याम बहादुर सिंह, मंसाराम, राजकुमार जायसवाल, आदि प्रमुखो को दे करके मंडल अध्यक्ष विजय गुप्ता ने सभी को निर्देशित कर सभी बूथ अध्यक्ष को सेनटाइजर, माक्स ,साबुन उन्ही लोगों को वितरित करे जो निर्बल असहाय लोग हैं जो प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के किए गए कार्यो का ...

बस्ती के जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने गाइडलाइन्स जारी कर जानकारी दिये कि क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा

  संवाददाता पंकज उपाध्याय बस्ती यू पी  बस्ती 'उत्तर प्रदेश /कोरोना वायरस के चलते देश भर में लगाए गए लॉकडाउन के बीच अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बाबत बस्ती में भी कल यानी 8 जून से नये आदेश लागू होंगे. जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन ने 7 जून को एक आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी. यहां जानें कि बस्ती के लिए क्या गाइडलाइन्स जारी की गई और क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा? 1- कन्टेनमेंट जोन में केवल स्वास्थ्य विभाग, स्वच्छता के कार्य एवं डोर स्टेय डिलेवरी के कार्य की ही अनुमति होगी. उक्त कार्यों की पूर्ति को छोड कर किसी भी व्यक्ति/वाहन का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।. 2- समस्त जोन में 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, सह-सग्णता (co-Morbiary) अर्थात एक से अधिक अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती स्त्रियां और 10 वर्ष की आयु से नीचे के बच्चों का घरों के अन्दर रहना अनिवार्य किया जाता है। (सिवाय ऐसी परिस्थितियों के जिनमें स्वास्थ्य सम्बन्धी आवश्यकताओं हेतु बाहर निकलना आवश्यक हो).   3- रात्रि 09.00 बजे से सुबह 05.00 बजे तक सभी व्यक्तियों, वाहनों आदि का आवागमन निषिद्ध ...

अन्य प्रदेशों से आए श्रमिकों को उनकी कार्यकुशलता के आधार पर रोजगार प्रदान किया जाएगा

विशेष संवाददाता पंकज उपाध्याय बस्ती बस्ती = कोविड-19 वैष्विक महामारी के दृष्टिगत उत्पन्न विषम परिस्थितियों में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनपद में अन्य प्रदेशो से आये प्रवासी श्रमिको को शासन की मंशा के अनुरूप उनकी कार्यकुशलता के आधार पर प्रशिक्षण एवं रोजगार प्रदान किया जायेंगा। उन्होने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण प्रशिक्षण योजनाओं में कारपेन्टर, नाई, हलवाई, लोहारी, सुनारी, टोकरी बुनकर, राजमिस्त्री, मोची, कोहारी तथा दर्जी आदि में प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए टूलकिट निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। उन्होने कहा कि प्रवासी श्रमिको को प्राथमिकता प्रदान की जायेंगी। ऋण के लिए आनलाईन आवेदन हेतु ई-पोर्टल साईट- pmegp e portal पर लागिन करते हुए आवेदन कर सकते है।                उन्होने बताया कि ऐसे व्यक्ति जो जनपद के मूलरूप से निवासी है एवं प्रशिक्षण हेतु इच्छुक हो वे diupmsme.upsdc.gov.in पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन की अन्तिम तिथि 12 जून 2020 है। आवेदन के लिए ग्राम प्रधान/सभासद द्वारा कार्य में संलग्न होने का प्रमाण पत्र, फोटो,...

अवैध शराब की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार 

 संवाददाता रानू देवी बस्ती   पुलिस अधीक्षक बस्ती  हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक  पंकज के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हरैया  शिव प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में थाना छावनी पुलिस द्वारा दिनांक:05.06.2020 को देव खाल तिराहे के पास से अभियुक्त (1) मारकण्डेय पुत्र शिव जगत निवासी ग्राम छितौना थाना छावनी जनपद बस्ती (2) अरुण कुमार पुत्र लखन निवासी ग्राम छितौना थाना छावनी जनपद बस्ती के कब्जे से क्रमश 25-25 लीटर अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब बरामद होने पर गिरफ्तार कर थाना छावनी जनपद बस्ती पर क्रमश मु0अ0सं0 128/20 तथा 129/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272 IPC पंजीकृत कर न्यायालय बस्ती भेजा गया  गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-  (1) मारकण्डेय पुत्र शिव जगत निवासी ग्राम छितौना थाना छावनी जनपद बस्ती मु0अ0सं0 128/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272 IPC  (2) अरुण कुमार पुत्र लखन निवासी ग्राम छितौना थाना छावनी जनपद बस्ती मु0अ0सं0 129/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272 IPC  गिरफ्तार करने वाली पुलि...

नकली गुटखा बनाने वाले दो अभियुक्तो को किया गया  गिरफ्तार

जिला अपराध संवाददाता जितेन्द्र कुमार बस्ती पुलिस अधीक्षक बस्ती  हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती  पंकज के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर  गिरीश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पुरानी बस्ती  अवधेश राज सिंह मय टीम द्वारा दिनांक 05.06.2020 को नकली वाराणसी आशिक गुटखा फैक्ट्री चलाने वाले दो अभियुक्तो को ग्राम रेहरवा से नकली आशिक गुटखा व आशिक गुटखा बनाने वाले सामाग्री के साथ गिरफ्तार किया गया ।   गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण 1.शिव कुमार गुप्ता पुत्र प्रहलाद गुप्ता सा0 विशुनपुरवा चमनगंज थाना रूधौली जनपद बस्ती ।  2.कमल कश्यप पुत्र बेनी माधव कश्यप सा0 सुतर खाना मकान नं0 71/26 थाना हरबंश जनपद कानपुर ।   बरामदगी का विवरण 1.पैकिंग मशीन 02 अदद  2.तम्बाकू पैकिंग 08 बोरा व वाराणसी आशिक रूल रैपर 02 बोरी , राज बन्धु तम्बाकू रैपर बोरी जी0वी0 01 तम्बाकू,सुपारी का कटा दाना 03 बोरा   3.ऑयल 30 लीटर  पूछताछ का विवरण पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि ...

मरीजों की दवाएं मंगवाकर उनके परिजनों को सौपा

संवाददाता शशि कांत उपाध्याय बस्ती बस्ती हेल्थ क्लब के संयोजक व समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह  ने लखनऊ से 09 मरीजों की दवाएं मंगवाकर उनके परिजनों को सौपा। लाॅक डाउन शुरू होने के बाद से अब तक दवाओ की यह बारहवीं खेप है। इसी के साथ आज इस सार्वजनिक सेवा का समापन  भी कर दिया गया।  उक्त जानकारी देते हुए बस्ती हेल्थ क्लब के संयोजक व समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना की वैश्विक महामारी के चलते लम्बे समय तक लाक डाउन से जिले के गंभीर रोगियों की समस्या बढ़ गयी थी। अस्पतालों की ओ पी डी बन्द हो गयी और जिलों के रास्ते भी सील कर दिए गए। ऐसे में लखनऊ और गोरखपुर के अस्पतालों में कैंसर,किडनी, लीवर, हार्ट, न्यूरो, गठिया आदि का उपचार करा रहे मरीजों की दिक्कतो को देखते हुए बस्ती हेल्थ क्लब ने हेल्प लाइन नम्बर जारी कर अपने कदम बढ़ा दिए। पूर्व ब्लाक प्रमुख  राना ने बताया कि दवा लेने खुद भी वह 7 बार लखनऊ गए बाकी क्ऱब के सदस्यों ने व्यवस्था किया।  राना ने इस नेक कार्य के लिए हेल्थ क्ऱब के साथियों का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने अपनी जान की परवाह न कर जिले के मरीजों क...

विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष

आलोक शुक्ल विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी बीजेपी महिला मोर्चा एवं सदस्य राज्य महिला आयोग सुनीता बंसल ने समुद्दीनपुर बी ब्लॉक इंदिरा नगर में नीम का पौधा लगाया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और अपने पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने का संकल्प लेने को कहा और स्वयं भी यह संकल्प लिया।

रानी बाजार को किया गया सील,कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद

संवाददाता रवि कुमार तिवारी गोंडा गोंडा, नगर क्षेत्र अंतर्गत रानी बाजार में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण बाजार को सील कर आवागमन बंद करते हुए लोगों को घऱ से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। नगर मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी ने डीएम डॉ॰ नितिन बंसल के आदेश पर रानी बाजार को सील कराया। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि सील किए क्षेत्र में सुबह 6बजे से 07 बजे व शाम 06 बजे से 07 बजे के बीच पराग दुग्ध द्वारा दूध की आपूर्ति की जाएगी।इसके अलावा सील किए गए एरिया में आवश्यक वस्तुओ जैसे राशन और सब्जी आदि की आपूर्ति मंडी व नगर पालिका के माध्यम से कराया जाएगी जिलाधिकारी ने सील किए गए एरिया के लोगों को सख्त चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति यदि घऱ के बाहर घूमता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ महामारी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इ स बाजार में अब तक तीन मरीज मिलने से प्रशासन ने शील किया है।