Skip to main content

बस्ती के जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने गाइडलाइन्स जारी कर जानकारी दिये कि क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा

 संवाददाता पंकज उपाध्याय बस्ती यू पी 


बस्ती 'उत्तर प्रदेश /कोरोना वायरस के चलते देश भर में लगाए गए लॉकडाउन के बीच अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बाबत बस्ती में भी कल यानी 8 जून से नये आदेश लागू होंगे. जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन ने 7 जून को एक आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी. यहां जानें कि बस्ती के लिए क्या गाइडलाइन्स जारी की गई और क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा?


1- कन्टेनमेंट जोन में केवल स्वास्थ्य विभाग, स्वच्छता के कार्य एवं डोर स्टेय डिलेवरी के कार्य की ही अनुमति होगी. उक्त कार्यों की पूर्ति को छोड कर किसी भी व्यक्ति/वाहन का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।.


2- समस्त जोन में 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, सह-सग्णता (co-Morbiary) अर्थात एक से अधिक अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती स्त्रियां और 10 वर्ष की आयु से नीचे के बच्चों का घरों के अन्दर रहना अनिवार्य किया जाता है। (सिवाय ऐसी परिस्थितियों के जिनमें स्वास्थ्य सम्बन्धी आवश्यकताओं हेतु बाहर निकलना आवश्यक हो).


 


3- रात्रि 09.00 बजे से सुबह 05.00 बजे तक सभी व्यक्तियों, वाहनों आदि का आवागमन निषिद्ध रहेगा (केवल आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर).


 


4-समस्त स्कूल, कालेज, शैक्षिक /प्रशिक्षण/कोचिंग संस्थान अनिवार्य रूप से बन्द रहेगें.


 


Unlock 1: मंदिर खोले जाने का आदेश


5- समस्त धार्मिक स्थल/पूजा स्थल दिनांक 08.06.2020 से खुलेंगे परन्तु वहां पर सभा/मण्डली आदि कार्यक्रम पूर्णतया निषिद्ध रहेगी तथा प्रतिरूप/ मूर्तियों/ पवित्र ग्रन्थों आदि को स्पर्श करने की अनुमति नही होगी. संक्रमण फैलने के खतरे के दृष्टिगत रिकार्ड किये हुए भक्ति-संगीत/ गाने बजाये जा सकते है किन्तु समूह इक्टठे होकर गायन की अनुमति नहीं होगी. धार्मिक स्थल के अंदर किसी प्रकार के प्रसाद वितरण अथवा पवित्र जल के छिड़काव ऑदि की अनुमति नही होगी. श्रद्धालू एवं पुजारी समेत कोई भी किसी को किसी रूप में स्पर्श नहीं करेगा .


 


6- सिनेमा हाल, जिम्नेजियम, तरण ताल (Swimming Pool) मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार एवं सभागार, एसेम्बली हाल एवं इस प्रकार के अन्य स्थान बन्द रहेगें.


 


 


 


7- कन्टोन्मेंट जोन को छोड़कर शेष स्थानों/जोन में माल, होटल एवं रेस्टोरेन्ट/दाबों को प्रात: 09 बजे से सायं 09.00 बजे तक खोलने की अनुमति इस शर्त के साथ प्रदान की जाती है कि सभी स्टाफ एवं आगन्तुओ द्वारा फेस-कवर / मास्क सोशल डिस्टेसिंग तथा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन अनिवार्य रूप से किया जायेगा.


 


8- जनपद बस्ती में समस्त अवस्थित दुकान, गोदाम एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान (साप्ताहिक बन्दी को छोड़कर) प्रतिदिन यात 09.00 से साय 09.00 बजे तक खुलेंगे (सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य है.


 


 


 


9- केमिस्ट शाप, किराना/ ब्रेड/दूध की दूकाने, पी0डी0एस0 शाप, प्रिन्टिग प्रेस. द्राई क्लीनर्स गैस एजेन्सी, पेट्रोल पम्प, कृषि यंत्र के उपकरण, खाद-बीज, पशु आहार, साइकिल, मोटर साइकिल मरम्मत की दुकाने, टेलर, पलम्बर की दुकाने प्रतिदिन प्रातः 09.00 बजे से सायं 09.00 बजे के मध्य ही खुलेगी.


 


Unlock 1 : बंद रहेंगी यह दुकानें


10-मिठाई एवं बेकरी की दूकानो को प्रतिदिन (साप्ताहिक बन्दी को छोड़कर) इस शर्त के साथ खोलने की अनुमति होगी की दुकान पर कोई व्यक्ति बैठ कर नहीं खायेगा तथा बिक्री के समय प्रवेश द्वार पर सैनिटाईजर की पर्याप्त व्यवस्था के साथ फेस मास्क/फेस कवर, एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का कडाई से अनुपालन किया जायेगा.


 


11- पान, बीड़ी, सिगरेट, पान मसाला की दुकाने पूर्णतया बन्द रहेगी.


 


13- मछली, मीट की दुकाने पूर्णतया बन्द रहेगी.


 


14- नर्सिंग होम एवं प्राइवेट अस्पतालों को इमरजेन्सी एवं आवश्यक आपरेशन करने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित मानक व प्रोटोकाल का पालन करते हुए खोले जाने की अनुमति प्रदान की जा सकती है. इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी बस्ती कार्यालय में आवेदन जमा करना होगा तथा मुख्य चिकित्साधिकारी बस्ती की स्पष्ट अभियुक्ति के पश्चात् उस पर जिला मजिस्ट्रेट बस्ती द्वारा निर्णय लिया जायेगा. उक्त समस्त कार्यवाही अधिकतम 72 घण्टे में सम्पादित की जायेगी.


 


15. स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों, पुलिस विभाग के कर्मियों, कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम में लगे अन्य विभागीय कर्मियों को जनपद में 24-7 आवागमन की अनुमति इस प्रतिबन्ध के साथ रागी कि उनके द्वारा कोविड-19 के सभी सुसंग्रत प्रोटोकाल का अनुपालन किया जायेगा. यह आदेश जनपद बस्ती के सम्पूर्ण क्षेत्र में 30.06.2020 तक प्रभावी रहेगा. आदेश में वर्णित प्राविधानो की अवहेलना भारतीय दण्ड विधान की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा। 


 


 


Comments

Popular posts from this blog

सर्व समाज का सम्मान और गरीबों का उत्थान हमारी प्राथमिकता :नीलम सिंह राना

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती, 20 दिसम्बर। नगर पंचायत नगर का स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास के 750 लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाण पत्र और कंबल वितरित किया गया। नगर पंचायत के दो सफाई नायक और 10 सफाई कर्मी सम्मानित किए गए। नगर पंचायत कर्मियों द्वारा अध्यक्ष और सभासदों को सम्मानित किया गया।श्रीमती राना ने 37 परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि नगर को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करना हमारा उद्वेश्य है। उन्होंने सभी पन्द्रह वार्डों के निरन्तर विकास की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि पात्रों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा। सर्व समाज का सम्मान और गरीबों का उत्थान हमारी प्राथमिकता है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख भाजपा नेता राना दिनेश प्रताप सिंह ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आदर्श नगर पंचायत जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे हम सब ऐसा प्रयास करें। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पूज्य योग...

उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी को किया गया भंग: राना दिनेश प्रताप सिंह

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती 17 अप्रैल। उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। इसी के साथ सभी ज़िलों की इकाइयाँ भी तत्काल प्रभाव से भंग हो गई हैं । उक्त जानकारी देते हुए यू पी राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह बताया कि शीघ्र नए सिरे से प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिले की इकाइयों को गठित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत एवं नगर निकायों के ऊर्जावान जन प्रतिनिधियों को राज्य पंचायत परिषद से जोड़ा जाएगा। भारत सरकार एवं राज्य सरकार से पुरस्कृत पूर्व एवं वर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों को प्राथमिकता दी जाएगी। श्री राना ने कहा है कि राज्य पंचायत परिषद को मजबूत कर प्रदेश स्तर पर एक ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा जिसमें पंचायतो एवं नगर निकायों को अधिकार सम्पन्न तथा जवाबदेह बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सहित पंचायतीराज मंत्री व उच्चाधिकारियों से वार्ता की जाएगी। 73 वें और 74 वें संविधान संशोधन को लागू कराने के संदर्भ में भारत सरकार से भी संवाद स्थापित किया जाएगा। श्री राना ने कहा है कि विकसित भारत संकल्प को...

हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर बाजार में निकली कलश यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती।नगर पंचायत नगर में आज निकली भव्य कलश यात्रा में जन सैलाब उमड़ पड़ा। जय श्री राम के नारों और डीजे तथा ढोल नगाड़ों के धुन में नृत्य करती महिलाओ का जोश देखते ही बन रहा था। हाथी घोड़े और तीन बग्घियों पर सवार सीता राम लक्ष्मण और हनुमान तथा राधे कृष्णा के रूप में सजे धजे बच्चे लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गए। मध्य प्रदेश के शक्ति पीठ मैहर देवी की पावन भूमि से पधारे प्रसिद्ध कथा वाचक पूज्य रामेश्वर नारायण शास्त्री जी एक रथ पर सवार होकर बाजार वासियों का अभिवादन स्वीकार कर आशीर्वाद देते रहे। श्री हनुमान गढ़ी मंदिर नगर बाजार से निकलकर शोभायात्रा का जुलूस राजकोट होते हुए श्री दुर्गा मंदिर नगर बाजार होकर पूरे बाजार में घूमते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचा जहां हजारों युवाओं ने राम नाम संकीर्तन और भारत माता की जय के गगन भेदी तारों से माहौल को धार्मिक रंग में शराबोर कर दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना, उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह,मुख्य यजमान शेष मणि कसौधन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कपिलदेव सिंह, चिरौंजी ल...