यस. एन. पांडे गोंडा
गोण्डा. कुछ समय पहले सोशल मीडिया और अन्य न्यूज पोर्टल व अखबारों में हम सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफाई करते हुए फोटोज़ देखी होंगी. जहां मोदी सरकार स्वच्छता अभियान चला रही है और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उसे पूरी तरह से लागू करने के लिए कटिबद्ध हैं. वहां पर सरकारी अधिकारियों के ऑफिस में खुद ही सफाई की हालत खस्ताहाल है. ये उन अधिकारियों की बात है जिनके ऊपर कहीं न कहीं स्वच्छता अभियान को लागू करने की भी जिम्मेदारी है.ये जो तस्वीरें आप देख रहे हैं, ये तस्वीरें एसडीएम गोण्डा सदर के ऑफिस की हैं. इसके अलावा इसी परिसर में अन्य कई उच्चाधिकारियों के भी कार्यालय हैं. ये तस्वीरें 'दीपक तले अंधेरा' वाली कहावत को चरितार्थ कर रही हैं. ज़ाहिर है कि अगर जिले के बड़े अधिकारी स्वयं अपने कार्यालय में व्याप्त गंदगी का संज्ञान नहीं ले पा रहे हैं तो बाकी जिले का क्या हाल होगा? ये तब है जब केंद्र सरकार स्वच्छता अभियान को लागू करने के लिए 0.5 प्रतिशत का अतिरिक्त कर सभी वस्तुओं पर भी ले रही है, जो कि जनता का पैसा है.
Comments
Post a Comment