मनोज कुमार अधीक्षण अभियंता नलकूप मंडल गोरखपुर के मिली भगत से नलकूप निर्माण खंड गोरखपुर में भ्रष्टाचार एवं अनियमितता
आई. सी. पी. यन. सिंह सोलंकी
गोरखपुर ब्यूरोंचीफ
निर्माण खंड गोरखपुर में प्रधान सहायक (कैशियर) के पद पर कार्यरत नंद कुमार की पदोन्नति मुख्य अभियंता (कार्मिक 4/6) सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्रांक-6014/ई-4/ख.प्र.अधि./ प्रोन्नति दिनांक 4-9-18 एवं प्रमुख अभियंता (अधिष्ठान-4 क अनुभाग) के कार्यालय ज्ञाप संख्या-37/ई-4 क/ ख.प्रशा.अधि./पद स्थापना दिनांक 3-1-2020 के क्रम संख्या-2 पर अंकित नंद कुमार प्रधान सहायक (कैशियर) की पद स्थापना नलकूप निर्माण खंड गोरखपुर से लिफ्ट सिंचाई खंड गोरखपुर में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पद स्थापित किया गया था। गौरव सिंह अधिशासी अभियंता नलकूप निर्माण खंड गोरखपुर ने नंदकुमार प्रशासनिक अधिकारी को कार्य मुक्त न करके लगभग 2 वर्षों तक कैशियर का कार्यकरा कर पूर्व वर्षों के ठेकेदारो/फर्मों के लाइवेल्टी बिलों का भुगतान 50% कमीशन लेकर भुगतान किया गया है। वर्ष 2019-20 के पूर्व वर्षों में लाइवेल्टी शासन/विभाग को शून्य भेजा गया है। गौरव सिंह अधिशासी अभियंता के कार्यकाल में भुगतान किए गये बिलों की जांच किया जाय। नन्द कुमार प्रशासनिक अधिकारी लगभग 2 वर्ष वाद दिनांक 1-1-2021 को लिफ्ट सिंचाई खंड गोरखपुर में कार्यभार ग्रहण किया गया है। मनोज कुमार अधीक्षण अभियंता नलकूप मण्डल गोरखपुर ने मात्र 7 दिन में ही अपने पत्रांक संख्या- 110 दिनांक-7-1-2021 को नन्द कुमार प्रशासनिक अधिकारी को लिफ्ट सिंचाई खंड गोरखपुर से नलकूप निर्माण खंड गोरखपुर में द्धैत कार्यभार निम्न शर्तो के साथ किया गया जिसमे यह अंकित किया गया कि नन्द कुमार प्रशासनिक अधिकारी के अतिरिक्त अन्य किसी भी पटल के कार्य में संलिप्तता पाई जायेगी तो तत्काल रुप से आदेश निरस्त कर दिया जायेगा तथा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। नन्द कुमार प्रशासनिक अधिकारी का कार्य न करके दिनांक-15-1-21 एवं दिनांक-23-1-2021 को नलकूप निर्माण खंड गोरखपुर में कैशियर के कमरे में आलमारी खोलकर कैशियर का कार्य कर रहे थे। कैशवुक रजिस्टर की हैंडराइटिंग एवं रंगीन फोटोग्राफ से स्पष्ट है। मनोज कुमार अधीक्षण अभियंता, एवं गौरव सिंह अधिशासी अभियंता पूर्ण रूप से अनियमितता एवं भ्रष्टाचार में लिप्त है।
Comments
Post a Comment