गोरखपुर समाचार:-
नन्द कुमार प्रधान सहायक (कैशियर) के पदोन्नति पर जाने के बाद वर्तमान समय में नलकूप निर्माण खंड गोरखपुर के कार्यालय में लगभग 15 लिपिक कार्यरत हैं। प्रशासनिक अधिकारी का कार्य सीनियर लिपिक को न देकर लिफ्ट सिंचाई खंड गोरखपुर में कार्यरत नन्द कुमार प्रशासनिक अधिकारी को द्धैत कार्यभार दिया गया है जो लिफ्ट सिंचाई खंड गोरखपुर से नलकूप निर्माण खंड गोरखपुर का कार्यालय लगभग 10 किलोमीटर दूर है। जबकि नलकूप निर्माण खंड गोरखपुर के कम्पाउन्ड में नलकूप खंड प्रथम एवं द्वितीय गोरखपुर का कार्यालय है उक्त दोनों खंडों में प्रशासनिक अधिकारी कार्यरत है।
द्धैत कार्यभार के संबंध में मुख्य अभियंता नलकूप(पूर्व) फैजाबाद के अर्धशासकीय पत्रांक-2224/मु.अ.न.पू./ई-4 दिनांक13-5-2016 में अंकित किया गया है कि ऐसे कर्मचारी/अधिकारी को द्धैत कार्यभार दिया जा रहा है जिनका मुख्यालय रिक्त पद के मुख्यालय से काफी दूर स्थित है। जिसके कारण द्वैध कार्यभार कर्मचारी/अधिकारी कार्यों को सुचारु रुप से सम्पादन नहीं किया जा रहा है। तथा वे द्धैत कार्यभार के स्थल पर समय से नहीं रहते हैं।जबकि रिक्त पद के मुख्यालय पर अन्य कर्मचारी/अधिकारी उपलब्ध रहते हैं ऐसे कर्मचारी/अधिकारी का चार्ज तत्काल हटाकर उसी मुख्यालय के करीब कर्मचारी को द्धैत कार्यभार दिया जाय अन्यथा की स्थिति में शिकायत का अंकन सम्बन्धित अधिकारी के चरित्र पंजी में उल्लिखित कर दिया जायेगा। परंतु भ्रष्टाचार में डूबे हुए मनोज कुमार अधीक्षण अभियंता नलकूप मंडल गोरखपुर ने मुख्य अभियंता नलकूप (पूर्व) फैजाबाद के आदेश संख्या-2224 दिनांक 3-5-2016 का अनदेखी करते हुए भ्रष्टाचार एवं लूट खसोट में लिप्त हो गये हैं।
Comments
Post a Comment