आई. सी. पी. एन. सिंह
ब्यूरोचीफ गोरखपुर
गोरखपुर: दिनांक 23 मार्च को2021 को नवभारत निर्माण ट्रस्ट ,सामुदायिक विकास समिति व आर०एन०सेवा संस्था के संयुक्त तत्वधान में शहीदेआजम भगत सिंह के पुण्यतिथि के अवसर पर कई कोचिंग सेंटरों में भगत सिंह के जीवन पे आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एंव बेतिहाता चौक पे स्तिथ भगत सिंह की प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण हुआ तथा प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार भी बाटे गए जिसमे हरिओम नगर के शाइन कोचिंग की छात्रा रितुल उपाध्याय ने प्रथम ,बेतिहाता के निकट इण्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ रेडियो एंड टेलिविजन के छात्र रिसभ ने द्वितीय व गोरखनाथ रामलीला मैदान के डेस्टिनेशन कोचिंग के छात्र अभिषेक यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें युवा कल्याण उपाध्यक्ष डॉ० विभ्राट चंद्र कौशिक (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री) एंव अपर जिला अधिकारी वित्त एंव राजस्व राजेश कुमार सिंह , नवीन पाण्डेय, रूप कुमार बैनर्जी व गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व महामंत्री विजय नारायण सिंह ने पुरस्कृत किया। विभ्राट चन्द्र कौशिक ने कहा कि आज के युवाओं को भगत सिंह के संघर्षो, उनकी बहादुरी और उनकी जज्बाती विचारों से आज की युवा पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए। कार्यक्रम के आयोजक विक्रमदित्य नारायण सिंह ने बताया कि प्रधान मंत्री के अमृत महोतसव के तहत ये कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है। इसी दिन पूरे उत्तरप्रदेश के जिला पंचायत के सभी वार्डों में युवा कार्यक्रम तथा योगी सरकार के युवाओं के प्रति किए गए उपलब्धियों को बताया जाएगा ।आज के कार्यक्रम में युवा कल्याण उपाध्यक्ष डॉ० विभ्राट चंद्र कौशिक, अपर जिला अधिकारी वित्त एंव राजस्व राजेश कुमार सिंह आयोजक विक्रमदित्य नारायण सिंह समेत अमित चौधरी,नीतीश चौरसिया,अरुण सचदेवा,इलियास अली, अनुराग कन्नौजिया,सुमित श्रीवास्तव, उत्कर्ष मिश्रा,रजत मिश्रा,मनीष यादव,अनुराग पाण्डेय, मौजूद रहे।उक्त कार्यक्रम का आयोजन विक्रमदित्य नारायण सिंह ने किया ।
Comments
Post a Comment