शशि कांत उपाध्याय बस्ती
दीदी चैरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा कोरोना नियमावली के अनुसार हर बच्चों को स्कूल जाने हेतु जागरूकता फैलाया जा रहा है । अभियान में बच्चों को माल्याअर्पण करके उन्हें कॉपी, पेन, शलाका ,रबड़ आदि का वितरण भी किया जा रहा है। डा.मनोज सिंह, गौरीशंकर त्रिपाठी,सु नील मिश्रा संत जी, सोम नाथ संत जी , उमेश गोस्वामी अवधेश सिंह ,आलोक कुमार, वसीम भाई उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment