नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती
बस्ती।नगर क्षेत्र के बक्सर में शनिवार को हो रहे भागवत कथा के चौथे दिन पं रघुनाथ दास शास्त्री ने बताया।जब-जब धरती पर आसुरी शक्ति हावी हुई, परमात्मा ने धर्म की रक्षा के लिए अवतार लेकर पृथ्वी पर धर्म की स्थापना की।
मथुरा में राजा कंस के अत्याचारों से व्यथित होकर धरती की करुण पुकार सुनकर नारायण ने कृष्ण रूप में देवकी के अष्टम पुत्र के रूप में जन्म लिया और धर्म और प्रजा की रक्षा कर कंस का अंत किया।
यह बात बक्सर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण जन्म का प्रसंग सुनाते हुए अयोध्या जी से पधारे पंडित श्री रघुनाथ दास शास्त्री ने श्रद्धालुओं के बीच कही। कथा शिवाकांत पांडेय जी के घर पर आयोजित की जा रही है। भागवत के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन करते हुए चौथे दिवस पंडित शास्त्री जी ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म की कथा का वर्णन किया।
इसके पूर्व पं. रघुनाथ दास शास्त्री ने कहा कि जीवन में भागवत कथा सुनने का सौभाग्य मिलना बड़ा दुर्लभ है।
जब भी हमें यह सुअवसर मिले, इसका सदुपयोग करना चाहिए। कथा में कृष्ण जन्म का वर्णन होने पर श्रद्धालु खुशी से झूम उठे। श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण के जय-जयकार के साथ झूमकर कृष्ण जन्म की खुशियां मनाई।
इस अवसर पर अनूप खरे जी,बिपिन शुक्ला जी,अशोक पांडेय,संतोष पांडेय, दिनेश पांडेय,आशीष पांडेय,जय प्रकाश शुक्ला,सुनील पांडेय,हनुमान पांडेय,राम नारायन गुप्ता, अदीप कुमार,हरीश चंद्र ,स्वारथ लाल चौहान के साथ साथ बड़ी संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे रहे मौजूद।
Comments
Post a Comment