राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह उभाई आदर्श उपाध्याय के घर पहुंच कर घर वालों को दी आर्थिक सहायता राशि का चेक
नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती
बस्ती, 29 मार्च।
राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह आज उभाई आदर्श उपाध्याय के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढाढस बंधाते हुए मृतक की माता को नगर पंचायत अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से पचास हजार रुपए सहायता राशि का चेक सौंपा। कहा कि इस घटना से पूरा जनपद मर्माहत है। मजिस्ट्रियल जांच में दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही होगी। कुछ पुलिस कर्मियों के खिलाफ उच्चाधिकारियों द्वारा पहले ही प्राथमिक कार्यवाही की जा चुकी है। उन्होंने इस क्षेत्र को स्व० राना कृष्ण किंकर सिंह की कर्म भूमि बताते हुए कहा कि हमारा परिवार आप के साथ हैं। श्री राना ने सभी जन प्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों के नेताओं और सक्षम लोगों से अपील किया है कि पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद में आगे आएं। इस अवसर पर चंद्र मणि मिश्रा, विजय कुमार श्रीवास्तव, रणजीत सिंह, राकेश कुमार पाण्डेय, अजीत कुमार सिंह, विश्वनाथ अग्रहरि, विजय दूबे सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment