विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सरकार महिलाओं को सक्षम और आत्मनिर्भर बनना चाहती है: डॉ मनोज सिंह
नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती
बस्ती।उत्तर प्रदेश सरकार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी के सेवा सुरक्षा सुशासन के 8 वर्षों की उपलब्धियां को लेकर विधानसभा क्षेत्र कप्तानगंज गौर ब्लाक के ग्राम सभा इटवहरा में घर-घर जनसंपर्क अभियान के तहत सरकार की उपलब्धियां का पत्र वितरित किया गया ।
भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री रामानन्द उर्फ नन्हे ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई विभिन्न योजनाओं का जमीन पर लाभ दिख रहा है, गरीब परिवारों की महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन प्रदान करना हो, स्वास्थ्य और सुरक्षा में सुधार उज्ज्वला योजना हो या महिलाओं की शिक्षा और भविष्य की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना हो महिलाओं बेटियों का हित सरकार की प्राथमिकता है। मातृत्व लाभ अधिनियम के में संशोधन कर महिला कर्मियों को मिलने वाले मातृत्व अवकाश की अवधि 12 सप्ताह से बढ़कर 26 सप्ताह कर दिया गया है।
भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष डॉ मनोज सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा छोटे व्यवसाइयों की मदद के लिए शुरू की गई मुद्रा लोन योजना में महिलाओं की भागीदारी 69% है महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है ,इसके अलावा स्टैंड अप इंडिया के तहत खास तौर पर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग की महिलाओं की री दिया जाता है जिसके तहत अब तक 50000 करोड रुपए से अधिक कारण स्वीकृत किए जा चुके हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और मिशन शक्ति जैसी योजनाओं के माध्यम से सरकार महिलाओं को सक्षम बनाना चाहती है।
जनसंपर्क में इटवहरा के बूथ अध्यक्ष अनिल सिंह, जिला का समिति के सदस्य विजय कुमार सिंह दद्दन, रमेश कसौधन , संतोष शुक्ला, मुकेश सिंह, प्रवीण सिंह, बब्बन सिंह ,आशु चंद्र सिंह ,शिवम सिंह, रमेश सिंह कमांडो आदि जनसंपर्क अभियान में घर-घर जाकर उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताई ।
Comments
Post a Comment