अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की 10वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को निकल गई योग जागरूकता रैली
नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती
दिनांक 20/06/2025
बस्ती।अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की दसवीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राज एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देशन में व प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय- बस्ती के देख रेख में जिला अस्पताल-बस्ती से महिला थाना तक छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के जागरूकता रैली में योग प्रशिक्षक परवेज आलम द्वारा योग करने के फायदे बताए गए। इस पैदल रैली में एसआईसी डा॰ खालिद रिजवान, नोडल अधिकारी एसएसके डा० राम अनुग्रह, संपूर्ण सुरक्षा केंद्र के मैनेजर प्रत्यूष पांडेय,एसटीआई, ओ०एस०टी० , एसएसके के समस्त स्टाफ, अर्श काउंसलर, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment