बस्ती। जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुटहन में मंगलवार सुबह हृदय विदारक हादसे में 11 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब घर के बाहर कार्य करते समय लोहे की सीढ़ी झुकी हुई हाई वोल्टेज लाइन से टकरा गई। बिजली का करंट इतना तेज था कि दोनों भाइयों की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। आनन-फानन में परिजन उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार, यह हादसा बिजली विभाग की घोर लापरवाही का परिणाम है। ग्रामीण बीते एक महीने से इस हाई वोल्टेज लाइन के झुके तारों की शिकायत कर रहे थे, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। लोगों ने पहले ही आशंका जताई थी कि यह लापरवाही कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।
घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। गांव में सुरक्षा के लिहाज से बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग भी जोर पकड़ रही है। मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है।
Comments
Post a Comment