Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2025

माई भारत नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विशेष संगोष्ठी

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती   बस्ती।शहीद राजा उदय प्रताप नारायण की धरती नगर पंचायत नगर बाजार में शिवाजी नगर स्थित शान ए गौसिया स्कूल में कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया जिसमें योगाचार्य परवेज़ आलम मंसूरी ने कारगिल विजय दिवस पर विस्तृत चर्चा किया कारगिल दिवस मनाने का उद्देश्य भारत का महत्वपूर्ण है कारगिल युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ जो किया युद्ध 66 दिनों तक चला और भारत की इसमें विजय हुई मौके पर सभासद विजय जायसवाल, एस एम बस्तवी, शुभम जायसवाल, मोहम्मद हाशिम ,शाहबाज ऋषि सैयद खातून सानिया शेख पूजा का साधन संदीप कनौजिया अरविंद शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

गुणवत्ता पूर्ण समयबद्ध विकास कार्य नगर पंचायत नगर की प्राथमिकता: नीलम सिंह राना

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती  बस्ती, 16 जुलाई। आज आदर्श नगर पंचायत नगर में सात परियोजनाओं (लगभग 1करोड़ 90 लाख )का लोकार्पण हुआ। अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने शिवाजी नगर वार्ड स्थित बलगोड़ा में तालाब का जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण कार्य, दीन दयाल नगर वार्ड के फुलवरिया निषाद में सी सी रोड और लोहिया नगर स्थित देवापार में दो सी सी मार्गों का उद्घाटन करते हुए स्थानीय लोगों को बधाई दिया। श्रीमती राना ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण समयबद्ध विकास कार्य नगर पंचायत की प्राथमिकता है। इसके पूर्व वशिष्ठ नगर वार्ड में शांति मेमोरियल हॉस्पिटल की गली, गुरु प्रसाद नगर वार्ड के घुइसापुर और लक्ष्मी बाई नगर वार्ड स्थित बिरऊपुर में सी सी मार्गों का लोकार्पण स्थानीय गणमान्य लोगों द्वारा करा कर नगर पंचायत में नई परम्परा की शुरूआत की गई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि नगर को देश के मानचित्र पर स्थापित करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा में नगर पंचायत की भूमिका को रेखांकित किया। श्री राना ने कहा कि स्वतंत्रता सेनान...

राना दिनेश प्रताप सिंह दर्जनों आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं के साथ अघोषित विद्युत कटौती का हिसाब मांगने बिजली दफ्तर पहुंचे

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती  बस्ती, 14 जुलाई। उतर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह आज दर्जनों आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं के साथ अघोषित विद्युत कटौती का हिसाब मांगने बिजली दफ्तर पहुंचे। श्री राना ने कहा कि लापरवाह बिजली अधिकारियों की कार्यशैली के कारण सरकार की बदनामी हों रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिशाषी अभियंता द्वितीय राम नरेश से पूछा कि नगर पंचायत नगर में 18 घंटे के बजाय एक दो घंटे ही बिजली मिलने का कारण क्या है। उन्होंने नगर निकाय क्षेत्र को स्वतंत्र फीडर से जोड़ने में विलंब का कारण पूछा। श्री राना ने कहा कि खुटहन विद्युत स्पर्शाघात से दो भाइयों की मौत के बाद वहां अनुसूचित मुहल्ले में अभी तक विद्युत प्रवाह क्यों बंद है। उन्होंने क्षेत्र के जर्जर तारों और खंभों को बदलने में विलंब का कारण पूछा। श्री राना ने कहा कि लो बोल्टेज से परेशान उपभोक्ताओं को इससे कब निजात मिलेगा। उन्होंने क्षेत्रीय उप खण्ड अधिकारी और अवर अभियंता को भी वही बुलाने की मांग किया। थोड़ी ही देर में अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे जे इ और एस ...

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार बस्ती के तरफ से हुआ बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती  बस्ती। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत मेरा युवा भारत के जिला युवा अधिकारी श्री अनुराग यादव जी के आदेश अनुसार वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम ग्राम पंचायत ककराई के अमृतवन और अंबेडकर पार्क में पंचायत सेक्रेटरी ज्ञानेंद्रधर द्विवेदी जी के अगुवाई में वृक्षारोपण का कार्य सफलतापूर्वक किया गया पंचायत सेक्रेटरी श्री द्विवेदी जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से प्रारंभ हुआ एक पेड़ मां के नाम अभियान अब एक जन आंदोलन बन गया है उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के सक्षम नेतृत्व में अनेक वनों और वाटिकाओं को स्थापित किया गया है ।आज एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया" पेड़ रहेंगे तो धरती पर पर्यावरण सुरक्षित होगा पर्यावरण बचाने से ही जनजीवन संरक्षित होगा इसे हवा दवा बन जाती है इसे जल अमृत होता है"। लगाओ एक पेड़ धरती मां के नाम मां का क्रोध झेलना नहीं है आसान वर्तमान से भयंकर होगा वरना भविष्य का परिणाम लगाओ एक पेड़ धरती मां के नाम... इस व...

अखिल भारत वर्षीय गौण महासभा के मासिक बैठक में गौण समाज का जाति प्रमाण पत्र बनवाने पर जोर

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती  बस्ती । दिनांक 6-7-2025 को अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा का मासिक बैठक मुख्तार खाना बस्ती में किया गया । बैठक में जिला अध्यक्ष बलराम गोंड ने बैठक का संचालन किया  और आगामी 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के तैयारी को लेकर चर्चा किया  वहीं महामंत्री अमित कुमार गोंड ने हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया और कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाने की बात कही  गोंड समाज का जाति प्रमाण पत्र जारी न होने से छात्रवृति से लेकर नौकरी तक हर क्षेत्र में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जाति प्रमाण पत्र को लेकर चर्चा की गई । जाति प्रमाण पत्र बनवाने पर जोर। बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्ष बलराम गोंड के साथ मंडल अध्यक्ष राज कुमार गोंड, महामंत्री अमित गोंड, कोषाध्यक्ष काशी प्रसाद गोंड, पिंटू गोंड , सुरेश चंद्र गोंड, ज्ञान प्रकाश गोंड राम चंद्र गोंड, सचिन कुमार गोंड , शिव प्रसाद गोंड, गंगा राम गोंड , अवधेश नारायन गोंड,के साथ और अन्य कई कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह और नीलम सिंह राना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर नगर पंचायत के विकास हेतु कई प्रस्ताव दिए

  नीरज कुमार पांडेय  बस्ती।उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह ने आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात किया। उन्होंने 73 वें और 74 वें संविधान संशोधन को उत्तर प्रदेश में लागू कर पंचायतों और नगर निकायों को अधिकार सम्पन्न बनाने की मांग किया है। श्री राना ने दिल्ली में पंचायत प्रतिनिधियों के ठहरने हेतु उत्तर प्रदेश पंचायत सदन बनाने की मांग करते हुए कहा कि इसके लिए पीपीपी मॉडल पर राज्य पंचायत परिषद एक एकड़ निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराएगी। श्री राना ने मुख्यमंत्री से यूपी के त्रि स्तरीय पंचायतों और नगर निकायों के प्रतिनिधियों का एक प्रादेशिक सम्मेलन बुलाने की मांग भी किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि पंचायतों और नगर निकायों की जिम्मेदारी और जवाबदेही बढ़ाकर ही विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरी हो सकती है। श्री राना ने बस्ती जिले का नाम बदल कर वशिष्ठ नगर करने की मांग दोहराया। इस अवसर पर नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष और स्थानीय निकाय अध्यक्ष एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम सिंह राना ने दो वर्ष के अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड...