नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती
बस्ती।शहीद राजा उदय प्रताप नारायण की धरती नगर पंचायत नगर बाजार में शिवाजी नगर स्थित शान ए गौसिया स्कूल में कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया जिसमें योगाचार्य परवेज़ आलम मंसूरी ने कारगिल विजय दिवस पर विस्तृत चर्चा किया कारगिल दिवस मनाने का उद्देश्य भारत का महत्वपूर्ण है कारगिल युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ जो किया युद्ध 66 दिनों तक चला और भारत की इसमें विजय हुई मौके पर सभासद विजय जायसवाल, एस एम बस्तवी, शुभम जायसवाल, मोहम्मद हाशिम ,शाहबाज ऋषि सैयद खातून सानिया शेख पूजा का साधन संदीप कनौजिया अरविंद शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment