नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती, 11 सितम्बर। नगर पंचायत नगर में स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा स्थापित हुई। बृहस्पतिवार को अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने समारोह पूर्वक प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी को युग पुरुष बताते हुए कहा कि उनके विवार युवाओं के लिए सदैव प्रेरणाश्रोत रहेंगे। कहा देश की समृद्ध विरासत को सम्मान देना नगर पंचायत का दायित्व है। उन्होंने नगर को आदर्श नगर पंचायत बनाने के बाद इसे राष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित करने का दृढ़ संकल्प दोहराया। उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि सन 1893 में अमेरिका के शिकागो में विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानन्द जी द्वारा दिए गए प्रसिद्ध भाषण की स्मृति में उसी तिथि पर प्रतिमा स्थापित करना अविस्मरणीय कदम है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत संकल्प को पूरा करने के लिए विवेकानंद जी की सूक्तियां प्रासंगिक है ।उन्होंने कहा कि महापुरुषों के प्रतीक चिन्हों और प्रतिमाओं की स्थापना हमारी पीढ़ियों को गौरवान्वित करता रहेगा। श्री राना ने कहा कि अमर ब...
लखनऊ से प्रकाशित हिंदी समाचार पत्र (DLD NEWS)