Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2025

मेजर ध्यानचंद की 120वीं जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस नगर पंचायत नगर बाजार में कबड्डी मैच का हुआ आयोजन

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती   बस्ती।खिलाड़ियों का दर्शकों ने किया उत्साहवर्धन नगर पंचायत नगर बाजार अंबेडकर पार्क में शुक्रवार नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में कबड्डी मैच का विशेष आयोजन हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत में सभी ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित किया उपस्थित लोगों ने खेल के माध्यम से राष्ट्र को एकता और समर्पण का संदेश देने का संकल्प लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्थान से खिलाड़ियों ने भाग लिया ।दर्शकों ने भी बढ़-चढ़कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम के समापन पर विजेता और उपविजेता को सम्मानित किया। इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि विजय कुमार योग प्रशिक्षक परवेज आलम ,पूजा गुप्ता ,सैयद खातून, आंचल जायसवाल सबा इदरीसी , आमिना बेगम ,कुंदन गुप्ता,मोहम्मद आरिफ ,मनीष जायसवाल ,रवि आदि लोग उपस्थित रहे ।

जे पी नगर और भगत सिंह नगर वार्डों में हुआ आंबेडकर पार्क का शिलान्यास

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती  बस्ती। नगर पंचायत नगर के जे० पी० नगर और भगत सिंह नगर वार्डों में अंबेडकर पार्क का शिलान्यास हुआ। मुख्य अतिथि अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने दोनों वार्डों में विधि विधान से पूजन अर्चन कर नींव की पहली ईंट रखा। आचार्य काशी प्रसाद बौद्ध तथा आचार्य संग्राम सिंह ने बौद्ध धर्म के अनुसार पूजा पाठ कर अंबेडकर पार्क कार्य का शुभारंभ कराया। श्रीमती राना ने कहा कि संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की स्मृतियों को जीवन्त रखने के लिए नगर पंचायत द्वारा ऐसे पार्कों का निर्माण कराया जा रहा है। नगर पंचायत महापुरुषों के नाम पर विभिन्न योजनाएं और कार्यक्रम संचालित कर रही है। इसके पूर्व श्रीमती राना ने बकैनिया दलित बस्ती में पहुंच कर भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर और तथागत बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि वंचितों के मसीहा डॉ भीमराव अम्बेडकर के संदेश विकसित भारत संकल्प यात्रा का सार है। उन्होंने नगर को देश राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने में सभी से स...

विद्यार्थियों के पठन पाठन तथा खेल कूद की सुविधाएं बढ़ाने के लिए नगर पंचायत नगर कटिबद्ध:नीलम सिंह राना

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती  बस्ती, 21 अगस्त। नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने आज कंपोजिट विद्यालय खुटहन में ओपेन जिम और झूले का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के पठन पाठन तथा खेल कूद की सुविधाएं बढ़ाने के लिए नगर पंचायत कटिबद्ध है। सभी परिषदीय विद्यालयों को संसाधन युक्त बनाया जाएगा। श्रीमती राना ने कहा कि नगर पंचायत के दो विद्यालयों को मॉडल स्कूल बनाने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय की बाउंड्रीवाल, डिजिटल क्लास, और कमरों में टाइलीकरण का कार्य नगर पंचायत द्वारा पहले ही कराया जा चुका है। शीघ्र ही डिजिटल क्लास चलाने की तैयारी की जा रही है। उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह ने नगर को देश के राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने में सभी से सहयोग की अपील किया। उन्होंने कहा कि अमर शहीद की धरती की सेवा का कार्य किसी पूजा से कम नहीं है। प्रधानाचार्य श्रीमती किरन पाण्डेय ने नगर पंचायत अध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा कि हम सब मिलकर एक अच्छा शैक्षणिक माहौल बनाने में कामयाब होंगे। इस अवसर पर संतोष मिश्रा...

पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती  बस्ती।जिले के कद्दावर नेता रहे पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह की द्वितीय पुण्य तिथि पर आज विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। उनके पैतृक गांव रानीपुर बेलाड़ी में रक्तदान शिविर में 85 लोगों ने स्वैशिक रक्तदान किया आगंतुकों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया । श्रीराम चरित मानस के सुन्दर कांड पाठ के भक्तिमय माहौल में स्व० राना साहब के हजारों शुभेच्छुओं ने कार्यक्रम में पहुंच कर नम आंखों से उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। देर शाम बस्ती के वृद्धा आश्रम पर रहने वालों को भोजन प्रसाद कराया गया।  इस अवसर पर पूर्व सांसद और असम के भाजपा प्रभारी हरीश द्विवेदी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए राना साहब को पूर्वांचल की राजनीति का योद्धा बताया। हरैया के विधायक अजय सिंह ने कहा कि राना साहब जिले के इकलौते ऐसे राजनेता थे जिनका अपना खुद का बड़ा जनाधार था। बस्ती सदर विधायक महेन्द्र नाथ यादव ने उन्हें जनपद के विलक्षण राजनीतिज्ञ की संज्ञा दिया। पूर्व आई ए एस ओम नारायन सिंह ने उन्हें गरीबों का मसीहा बताते हुए कहा कि उनकी संयमित जीवन शैली युवा...

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नगर पंचायत नगर में आपरेशन सिन्दूर की स्मृति में तिरंगा झंडा स्थापित हुआ

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती  बस्ती, 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज नगर पंचायत नगर में आपरेशन सिन्दूर की स्मृति में तिरंगा झंडा स्थापित हुआ। टाटा मोटर्स के सहयोग से अमर बलिदानी राजा उदय प्रताप नारायण सिंह मूर्ति स्थल के पुनरुद्धार कार्य का लोकपर्ण हुआ। इसके पूर्व श्री दुर्गा मन्दिर परिसर से नगर तिराहे तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय और बंदे मातरम का जयघोष करते हुए सैकड़ों लोगों ने अमर शहीद उदय प्रताप सिंह को माल्यार्पण कर जयकारे लगाए । मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने लोकार्पण समारोह में कहा कि यहां स्थापित तिरंगा झंडा ऑपरेशन सिन्दूर के सफलता को सदैव याद दिलाता रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृढ़ इच्छा शक्ति और सेना के पराक्रम की गौरव गाथा पूरी दुनिया ने देख लिया है। उन्होंने अमर शहीद स्थल के विकास में आर्थिक सहयोग के लिए टाटा मोटर्स के संस्थापक अखिलेश दूबे का आभार जताया। विशिष्ट अतिथि टाटा मोटर्स के संस्थापक अखिलेश दूबे और प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ० आर के यादव ने कहा कि देश...

पिपरा गौतम में निकाली गई तिरंगा यात्रा

नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती  बस्ती। बहादुरपुर मंडल के पिपरा गौतम में भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय भान सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान लोगों ने तिरंगा लहराकर देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत देशप्रेम और आजादी के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश देने के उद्देश्य से बुधवार को पिपरा में भाजपा की ओर से भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा के दौरान गूंजे देशभक्ति के नारों से नगर की गलियां और चौराहे गूंज उठे। लोगों ने तिरंगा लहराकर तिंरगा यात्रा का स्वागत किया।बुधवार को  सैकड़ो कार्यकर्ता तिरंगा लेकर भारत माता की जय, जयकार लगाते हुए पदयात्रा किए।  इस दौरान मम्मू सिंह,मंडल अध्यक्ष विजयभान सिंह, ,प्रदीप सिंह, मन्नू सिंह,दिनेश पांडेय,अनिल श्रीवास्तव, संजय पांडेय, प्रदीप सिंह राना,अजय श्रीवास्तव,कृष्ण मणि उपाध्याय, प्रमोद सहित बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद।

फरवरी माह में बढ़नी मिश्र मे वशिष्ठ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य अतिथि होंगे तुलसी पीठाधीश्वर जगत गुरु रामभद्राचार्य

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती  बस्ती।जिले के बढ़नी मिश्र में वशिष्ठ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अगले वर्ष फरवरी माह में होगी। चित्रकूट के तुसली पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज इस समारोह के मुख्य अतिथि होगे। कार्यक्रम में देश भर के अनेक प्रसिद्ध साधु, संत सम्मिलित होंगे। उक्त जानकारी देते हुए जगतगुरु स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी के शिष्य और बहादुरपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह तथा वशिष्ठ आश्रम के अध्यक्ष शतीश चंद्र मिश्र ने एक पत्रकार वार्ता में दिया है। श्री राना ने बताया कि इस समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए महर्षि वशिष्ठ आश्रम परिसर बढ़नी मिश्र में जगद्गुरु स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज द्वारा 18 फरवरी से 26 फरवरी तक श्रीराम कथा महोत्सव का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के दिग्गज उद्योगपति श्री चंद्र भूषण मिश्र के सहयोग से महर्षि वशिष्ठ जी , माता अरुंधति जी, भगवान श्रीराम, शत्रुघ्न जी, भरथ जी और शत्रुघ्न जी की मूर्तियां बनकर जयपुर में तैयार हैं। पर्यटन विभाग द्वारा लगभग डेढ़ करोड़ रुपए धनराशि की योजना पूर्ण की जा चुकी है...